सिधवलिया की खबरें :  गोपालगंज ज़िला के 50वाँ स्थापना दिवस के अवसर पर सफाई अभियान आयोजित 

सिधवलिया की खबरें :  गोपालगंज ज़िला के 50वाँ स्थापना दिवस के अवसर पर सफाई अभियान आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज ज़िला के 50वाँ स्थापना दिवस के अवसर पर प्रखंड के स्वच्छता कर्मियों ने प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया के प्रांगण में सफाई अभियान आयोजित कर लोगो को जागरूक किया l

प्रखंड के समन्वयक रमेश कुमार के नेतृत्व में पर्यवेक्षकों संग दर्जनों स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वास्थ्य केंद्र के बाहर और अंदर सहित पूरे प्रांगण को साफ किया।मौके पर राजकुमार, धीरज तिवारी , मिंटू,नागेंद्र ,कृष्ण ,अवधेश सिंह, संतोष कुमार विकासमित्र धीरेंद्र राम , सहित मुखिया रमेश सिंह, वीरेंद्र कुमार आदि शामिल थे l

 

देशी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के  सिधवलिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रामपुर गांव में छापेमारी कर पांच लीटर देशी शराब के साथ एक शराब बेचने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहन महतो को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेजा गया है। आरोपी के विरुद्ध थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

 

आज से बदल जाएगी दो पैसेंजर ट्रेनों की समय सारणी l

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

थावे- मशरख रेलखंड पर चलने वाली दो सवारी गाड़ी की समय सारणी एक अक्टूबर से बदल जाएगा। रेल सूत्रों के अनुसार छपरा कचहरी से प्रतिदिन शाम 6:20 बजे चलकर विभिन्न स्टेशनों से होते हुए रात्रि दस बजे छपरा कचहरी पहुंचने वाली 05123 अप पैसेंजर ट्रेन अब एक घंटा 10 मिनट पहले खुलेगी।

यह ट्रेन प्रतिदिन थावे जंक्शन से 5:10 पर चलेगी। जो छपरा कचहरी 8:35 में पहुंचेगी। छपरा कचहरी से दोपहर 2:10 पर चलने वाली 05124 डाउन स्पेशल पैसेंजर ट्रेन अब 12:35 में खुलेगी। यह ट्रेन थावे जंक्शन पर शाम 4:05 में पहुंचेगी। सिधवलिया के स्टेशन अधीक्षक प्रभाशंकर प्रसाद दीपक ने बताया कि 05122 स्पेशल पैसेंजर ट्रेन तथा 05121 स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन पूर्ववत रहेगा।

इन दोनों पैसेंजर ट्रेनों के समय सारणी में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया है। 05122 पैसेंजर ट्रेन छपरा कचहरी से सुबह 5:40 पर खुलती है। जबकि 05121 स्पेशल पैसेंजर ट्रेन थावे जंक्शन से सुबह 9:45 पर छपरा कचहरी के लिए रवाना होती है। रेल अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को लेकर ट्रेन के समय सीमा में परिवर्तन किया गया है।

यह भी पढ़े

पानापुर की खबरें :  भारत जोड़ो अभियान के समर्थन में निकाली रैली 

नगरों के नीति निर्माताओं को बेहतर नियोजन के लिए काम करना होगा,कैसे ?

रघुनाथपुर: जहरीला कीड़ा के काटने से एक किशोर की हुई मौत

मशरक की खबरें :    बाइक दुर्घटना में युवक घायल, सदर अस्पताल रेफर

मशरक की खबरें :    बाइक दुर्घटना में युवक घायल, सदर अस्पताल रेफर

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!