सिधवलिया की खबरें : पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के मधुबनी गांव के समीप एनएच 27 के किनारे पेड़ से लटकता 40 वर्षीय युवक का शव शुक्रवार को पुलिस ने बरामद किया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि युवक का शव मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। वैसे पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेजा गया है। पहचान के लिए शव 72 घंटे तक थाना पर रखा जाएगा। वैसे युवक की पहचान के लिए संबंधित थानों से भी संपर्क किया जा रहा है। पुलिस की कार्रवाई देख मधुबनी गांव के समीप ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।
मारपीट में दो व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के सुरहिया गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो व्यक्ति घायल हो गए जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है l घायल व्यक्तियों में सरस्वती देवी और नंदनी अभिषेक कुमार बताए जाते हैं l
[
किसान की मौत मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया चीनी मिल में गन्ना लेकर पहुंचे किसान ब्रजकिशोर प्रसाद की 25 दिसंबर की रात हुई मौत के मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी पूर्वी चंपारण जिले के डुमरिया थाने के हुसैनी गांव के ब्रजकिशोर प्रसाद के पुत्र अंकुश कुमार ने दर्ज कराई है। जिसमें साजिश के तहत मिल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाया है। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सोलह लाख रुपए धोखाधड़ी का आरोप
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के जलालपुर गांव में कुछ लोगों द्वारा राजमाता कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोपराइटर राजकुमार शर्मा से 16.39 लाख रुपए जमाकर लिया गया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मामले में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़े
राष्ट्रीय भोजपुरी संस्थान का पॉचवा राष्ट्रीय अधिवेशन सीवान के महाराजगंज में
लोजपा नेता ने पौधा लगाकर पर्यावरण सुरक्षा का दिया संदेश
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने रेत पर हीराबेन की आकृति बनाकर दी श्रृद्धांजलि
यूटा ने खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
मशरक की खबरें : मछली व्यवसायी को बोलरो ने मारा टक्कर, छपरा रेफर
आप के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार सिंह की पत्नी नमीता कुमारी बनी उप मुख्य पार्षद
मशरक नगर पंचायत का मुख्य पार्षद बना पलदार का युवा बेटा
प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित