सिधवलिया की खबरें : ट्रेन से कटकर विक्षिप्त किशोरी की हुई मौत
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया । थावे-मशरक रेलखंड के चांदपरना गांव के समीप घोघारी पुल के पास ट्रेन से कटकर चौदह वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। मृत किशोरी की पहचान जलालपुर बीन टोली की ललन प्रसाद की पुत्री मुंती कुमारी के रूप में की गई है। सिधवलिया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। लेकिन परिजनों के विशेष आग्रह पर उन्हें सौंप दिया गया। परिजनों ने बताया कि किशोरी मानसिक रूप से विक्षिप्त थी।
मारपीट मामले में चार आरोपित गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर पुलिस ने मारपीट के मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में बांसघाट मसूरिया गांव के राजेंद्र राय, सत्यदेव राय, मोतीलाल राय व हिमांशु कुमार शामिल हैं। जिन्हें न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेजा गया है।
ग्राम कचहरी में मामले का निष्पादन
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंड के ग्राम कचहरी के प्रांगण में कचहरी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्ष्ता सरपंच शैदा खातून ने किया l कचहरी के दौरान जमीनी विवाद , मारपीट, घरेलू विवाद और अन्य विवाद के दर्जनों मामलों का निष्पादन किया गया l
वहीं, सरपंच शैदा खातून ने उपस्थित पंचों एवं उप सरपंच तथा पंचायत वासियों से जमीनी विवाद , मारपीट और घरेलू विवादों से बचने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी विवादों को आपस में बैठकर निपटारा कर लें l
उन्होंने किसी भी पर्व – त्योहारों पर आपसी सौहार्द बनाने की भी अपील किया l मौके पर, टूना पांडेय, बिंदेश्वरी भगत, हरद्वार साह, काशीनाथ राय, संदीप पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे l
यह भी पढ़े
जगन्नाथ मंदिर में गैर-हिंदुओं को अनुमति क्यों नहीं?
कश्मीरी पश्मीना शाॅल इतना लोकप्रिय क्यों हैं?
मशरक इंटर कालेज के पूर्व प्राचार्य बाइक दुर्घटना में घायल
मशरक इंटर कालेज के पूर्व प्राचार्य बाइक दुर्घटना में घायल