सिधवलिया की खबरें : मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने किया नारायणी में स्नान-दान 

 

सिधवलिया की खबरें : मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने किया नारायणी में स्नान-दान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया खंड के डुमरियाघाट स्थित नारायणी नदी में शनिवार को मौनी अमावस्या को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह पांच बजे से महिला श्रद्धालुओं का स्नान-दान का सिलसिला शुरू हुआ। जो दोपहर तक जारी रहा। प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंची महिला श्रद्धालुओं ने मौनी अमावस्या व्रत नारायणी नदी में डुबकी लगाकर शुरू की। इस दौरान नारायणी नदी के तट पर मकर संक्रांति के अवसर पर की गई बैरिकेडिंग प्रशासन की ओर से बरकरार रखी गई थी। जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह से दोपहर तक करीब दस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने नारायणी नदी में डुबकी लगाई। स्नान करने के बाद महिलाओं ने घाट पर ब्राह्मणों व गरीबों को दान दिया। इसके अलावे महारानी घाट, नरवार, सलेमपुर घाट, बंगराघाट, सत्तरघाट सहित अन्य घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने नारायणी नदी में आस्था की डुबकी लगाई। स्नान-दान के बाद महिला श्रद्धालुओं ने पूरे दिन मौन व्रत रखा। उपवास रहकर भगवान शिव की आराधना की गई। स्नान दान को लेकर डुमरियाघाट पहुंची महिला श्रद्धालुओं ने सौंदर्य प्रसाधनों की भी खरीदारी की। डुमरिया घाट में पहली बार मौनी अमावस्या को लेकर श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ पड़ी थी। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रखंड के सिंहासनी गांव स्थित ऐ सीसीतिहासिक धनेश्वरनाथ मंदिर में भी जलाभिषेक किया। अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की।

 

धान क्रय में शिथिलता का लगाया आरोप l

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

सिधवलिया l जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने डीएम को आवेदन देकर धान क्रय में शिथिलता बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 15 फरवरी तक धान करें का लक्ष्य सरकारी स्तर पर निर्धारित किया गया है। लेकिन अब तक महज 40 फ़ीसदी धान की खरीद ही हो पाई है। उन्होंने कहा कि कई पंचायतों का टैगिंग राइस मिलरों से नहीं होने की स्थिति में पैक्स प्रबंधकों व अध्यक्षों की परेशानी बढ़ती जा रही है।

 

7 लीटर 560 मिली अंग्रेज़ी तथा 4 लीटर 800 मिली देशी शराब  के साथ एक गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने के परसौनी गांव में छापामारी कर शराब बेचने के एक आरोपी को 7 लीटर 560 मिली अंग्रेज़ी तथा 4 लीटर 800 मिली देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार कर लिया l थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि परसौनी गांव का राजेंद्र पांडेय के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत् प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया l
[

दस लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने के सदौआ गांव में छापामारी कर शराब बेचने के एक आरोपी को 10 लीटर देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार कर लिया l थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि सदौआ गांव की रीमा देवी के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत् प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया l

यह भी पढ़े

64 नवनियुक्त सीएचओ का हुआ प्रारंभिक प्रशिक्षण:

अपराधियों ने एसबीआई से पैसा निकाल कर घर जा रहे व्‍यवसायी से पांच लाख रूपये लूटा

मशरक  की खबरें :  थाना परिसर में लगा जनता दरबार, पहुंचे फरियादी

Leave a Reply

error: Content is protected !!