सिधवलिया की खबरें * विकलांगता जांच शिविर का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया,गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के प्रखंड संसाधन केन्द्र, बुचेया सिधवलिया के प्रांगण में विकलांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया l आयोजित शिविर में 0 से 18 वर्ष आयु तक के विकलांग बच्चों ने भाग लिया l शिविर के दौरान आंख, कान, गल्ला, नाक तथा हड्डियों की विकलांगता की जांच की गई जिसमे कुल 82 बच्चों की विकलांगता की जांच हुईं l विकलांगता शिविर का आयोजन शिक्षा विभाग के सौजन्य से किया गया था जिसमे बीइओ आशा कुमारी सहित अन्य कर्मचारियों की भूमिका सराहनीय रहीं l मौके पर, बैकुंठपुर प्रभारी डॉ. अनिल कुमार सिंह (आंख, कान गल्ला, नाक रोग विशेषज्ञ) डॉ. हरेंद्र कुमार सिंह (हड्डी विशेषज्ञ), सिधवलिया चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनवर आलम, बीसीएम अरुण कुमार, लक्की सिंह, विजय राय, सहित अन्य लोग उपस्थित थे l
पुलिस ने दो कोर्ट वारंटियों को गिरफ्तार किया
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया,गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के बखरौर गांव में छापमारी कर दो कोर्ट वारंटियों को गिरफ्तार किया l एस आई राजेश कुमार 2 ने बताया कि दोनो कोर्ट वारंटियों बंधू साह और राजकिशोर साह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है l
शराब पीकर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया,गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के शेर गांव में छापमारी कर शराब पीकर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया l एस आई राजेश कुमार 2 ने बताया कि शेर गांव के शैलेश राय के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत् प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय में भेज दिया गया है l
यह भी पढ़े
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ महाराज अंचल ईकाई की हुई बैठक
फाइलेरिया मुक्त भारत अभियान को मजबूती दे रहे हैं परमेश्वर
साहित्यकार के निधन पर सीवान के साहित्यकारों ने जताया शोक
शराब के पिकअप पीछा करने गयी पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों ने किया हमला
डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनर टीम सीवान को मिला राष्ट्रीय सम्मान