सिधवलिया की खबरें ः प्रखंड कार्यालय द्वारा गरीब असहायों के बीच कम्बल का वितरण
श्रीनारद मीडिया‚ रिज़वान उर्फ़ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)ः
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड कार्यालय द्वारा प्रखंड क्षेत्र में गरीब असहायों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी अभ्युदय द्वारा प्रखंड के सभी पंचायतो में ठंड से ठिठुरते लोगो के बीच कंबल का वितरण किया गया।
शराब पीकर शोरगुल करते एक शराबी को गिरफ्तार किया गया
श्रीनारद मीडिया‚ रिज़वान उर्फ़ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)ः
सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुंचेया बघ्घा पर शराब पीकर शोरगुल करते एक शराबी को गिरफ्तार किया गया।थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान द्वारा बुंचेया बघ्घा पर से शराब पीकर शोरगुल कर रहे एक शराबी नारायण राय को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
शराब तस्करी मामले के फरार आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ रिज़वान उर्फ़ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)ः
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर पुलिस ने महम्मदपुर गांव से शराब की तस्करी मामले के फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार आरोपी का नाम बिनोद राम है।जिसे पुलिस ने उसके गांव से ही गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें ः पत्रकार के पिता के निधन से शोक की लहर
महाराणा प्रताप चौंक पर महाराणा प्रताप पुण्यतिथि समारोह पूर्वक आयोजित
एक फरवरी को है मौनी अमावस्या,क्या है पूजन विधि?
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत बंगरा, डुमरसन के मुखिया, वार्ड को दिया गया प्रशिक्षण