सिधवलिया की खबरें : डीएम, एसपी ने गंडक विभाग के अधिकारियों के साथ डुमरिया का रिंग बॉध का निरीक्षण किया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
मॉनसून के आते ही मूसलाधार बारिश के कारण बाल्मीकिनगर बराज से लाखों क्विसेक पानी छोड़े जाने के बाद गण्डक के बढ़ते जलस्तर ने पदाधिकारियों की बेचैनी बढ़ा दिया । बुधवार की शाम जिलाधिकारी डॉ नवलकिशोर चौधरी, एस पी आनंद कुमार, एस डी ओ उपेंद्र पाल एवं गण्डक बिभाग के आला अधिकारियों ने प्रखंड के टोंडसपुर छरकी एवं डुमरिया का रिंग बॉध का निरीक्षण किया । उन्होंने निरीक्षण के दौरान गण्डक नदी के बढ़ते जलस्तर पर के मद्देनजर कड़ी निगरानी करने का आवश्यक निर्देश दिया । वहीं, गण्डक के छरकी के अंदर रहने वाले ग्रामीणों को बाहर निकालने का आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि अविलंब इन्हें ऊँचे स्थान पर विस्थापित किया जाय। ज्ञात हो कि भारी बारिश के कारण बाल्मीकिनगर बराज से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण तेजी से बाँध के निचले हिस्से में पानी भरना शुरू हो गया है । वही, जिले के आला अधिकारियों की भी नींद हराम हो गई है ।
पूर्व विधायक ने सलेमपुर घाट पर पुल निर्माण के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री से मुलाकात कर स्वीकृति हेतु किया पहल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया-पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने सलेमपुर घाट पर पुल निर्माण करने हेतु केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री से मुलाकात कर स्वीकृति हेतु किया पहल—–
आज नई दिल्ली में बैकुण्ठपुर के पूर्व विधायक सह भाजपा के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर अपने विधानसभा क्षेत्र के सलेमपुर घाट पर पुल बनाने हेतु स्वीकृति प्रदान करने का निवेदन किया जिसपर माननीय मंत्री ने नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया को सर्वे करने का आदेश दिया।श्री तिवारी ने अपने पत्र के माध्यम से निवेदन किया है कि इस पुल के बन जाने से रक्सौल बेतिया मोतिहारी अरेराज सहित राजधानी पटना की यात्रा अत्यंत सुगम हो जाएगी।श्री तिवारी के इस पहल पर क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल बना हुआ है।उम्मीद जताई जा रही है कि इस मुलाकात से पुल बनने का सपना पूरा हो सकता है।श्री तिवारी ने बताया कि मैं अपने कार्यकाल में अपने क्षेत्र में अनेकों प्रकार के महत्वपूर्ण कार्य को कराने का काम किया हूँ।तथा बाकी रह गए काम को भी कराने हेतु विभिन्न विभागों से पहल कर रहा हूँ।
बैकुंठपुर के प्रथम विधायक एवम् स्वतंत्रता सेनानी स्व शिववचन तिवारी का 21 पुण्यतिथि मनाई गई ।
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
बैकुण्ठपुर के प्रथम विधायक एवं स्वतंत्रता सेनानी स्व शिवबचन त्रिवेदी का 21वीं पुण्यतिथि गोविन्द दास हाई स्कूल महम्मदपुर में इस्तिथ उनके मूर्ति पर माल्यापर्ण के साथ मनाया गया।उक्त अवसर पर हरेंद्र तिवारी,पैक्स अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी,यशवन्त त्रिवेदी,सहित कई लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
सिविल सर्जन ने मशरक पीएचसी का किया निरीक्षण, वैक्सीनेशन में तेजी लाने का निर्देश
लगातार बारिश से धान का बिचरा हुआ जलमग्न
फल बिक्रेता मिंटू कुमार ने गहनाें से भरा बेग लौटा ईमानदारी का दिया परिचय
राम विलास के समय से ही साजिश में लगे थे कुछ लोग-चिराग पासवान.