सिधवलिया की खबरें : 15 से शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन जन तक छात्रों और अभिभावकों के बीच पहुचाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर आगामी 15 से शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और अभिभावकों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कराना होगा।
हाई स्कूलों में शिक्षा विभाग के शीर्ष पदाधिकारी के नेतृत्व में सरकारी योजनाओं के जानकारी के लिए शिक्षा संवाद कार्यक्रम का शुरुआत सोमवार से होगा ।यह कार्यक्रम पहले दिन सिधवलिया प्रखंड के धर्मदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेर और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर में आयोजित होगा।
जिसको लेकर शनिवार को सिधवलिया प्रखंड मुख्यालय परिसर में संबंधित प्रधानाध्यापकों की बैठक कर कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए प्रधानाध्यापक को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए और जनसंवाद कार्यक्रम की तैयारियों की जिम्मेवारी सम्बंधित स्कूलों के शिक्षकों को दी गयी।
ज्ञात हो कि इस जन संवाद कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के डीपीओ माध्यमिक ,जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ,बीडीओ,बीईओ के साथ छात्र और शिक्षक भी मौजूद रहेंगे।बीडीओ रबिन्द्र कुमार ने कहा कि शिक्षा संवाद कार्यक्रम सभी माध्यमिक स्कूलों में आयोजित किए जाएंगे।
सरेया पहाड़ गांव से दो वारंटी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के सरेया पहाड़ गांव से दो वारंटियों को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार वारंटीयो में मनोज साह और नरेश साह है ।जिसे पुलिस ने पकड़ शनिवार को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया।
महम्मदपुर पुलिस ने दो गांवो से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर पुलिस ने दो गांवो से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में महारानी उग्रसेन गांव के विनोद राय और बांसघाट मसूरिया के महंथ राय है। जिसे पुलिस ने पकड़ शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।गिरफ्तार विनोद राय शराब बिक्री के एक पुराने मामले में और महंत राय वारंटी है। जिसे पुलिस ने पकड़ न्यायिक हिरासत मे भेज दिया।
यह भी पढ़े
नियोजित शिक्षक जल्द होंगे राज्यकर्मी शिक्षा विभाग में तेजी से हो रहा कार्य : आनंद पुष्कर
सड़क दुर्घटना में पत्रकार संघ के अध्यक्ष हुए घयाल,प्राथमिक उपच्चार के बाद हुआ रेफर
व्रत, पर्व, त्यौहार आदि में एकरूपता के लिए बैठक 14 जनवरी को
बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों के सामुहिक इस्तीफे कि चर्चा तेज