सिधवलिया की खबरें : किसानों ने मनाया विश्‍वासघात दिवस

सिधवलिया की खबरें : किसानों ने मनाया विश्‍वासघात दिवस

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, रिज़वान उर्फ़ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)

गोपालगंज जिले के  सिधवलिया प्रखंड के महम्मदपुर चौक पर किसान सभा सिधवलिया के बैनर तले किसान सभा के जिला सचिव राघव मिश्रा के नेतृत्व में किसानों ने केंद्र की मोदी सरकार के विरुद्ध विश्वासघात दिवस मनाया। किसान नेता राघव मिश्रा ने कहा कि दिल्ली में चलाए गए बिभिन्न किसान संगठन द्वारा आंदोलन को विगत नौ दिसम्बर को एक साल तेरह दिन पर मोदी सरकार के पहल और लिखित आश्वासन के बाद खत्म कर दिया गया था।परंतु एक माह बाद भी तीनो कृषि कानूनों के किसी पहलू पर अमल नहीं किया गया। किसान संघर्ष समिति पूरे देश में आज विश्वासघात दिवस मना रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हर मोर्चे पर किसानों को सिर्फ चकमा दे रही है। उन्होंने कहा कि न तो युवाओं को रोजगार मिला और न ही काला धन वापस आया।न भ्र्ष्टाचार मिटा और न किसानों का कर्ज माफ हुआ।समर्थन मूल्य पर किसानों की फसल खरीद को कानूनी दर्जा नहीं मिला।दाल, खाद,तेल,रिफाइन,आलू,प्याज आदि पर बड़े व्यवसाइयों का होल्डिंग कायम रहा जो समझौता के तहत नहीं होना चाहिए था। कार्यक्रम में रामअयोध्या महतो,रामेश्वर सिंह,जाकिर हुसैन,युगल किशोर प्रसाद,द्वारिका सिंह,अक्षयलाल साह आदि किसान शामिल थे।

 

शराब पीते हुए एक शराबी को पुलिस किया गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, रिज़वान उर्फ़ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)

गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा चौक से शराब पीते एक शराबी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।थानाध्यक्ष धनंजय कुमार द्वारा बरहीमा चौक पर शराब पीते एक शराबी पूर्वी चंपारण जिले के भठवा तुरकौलिया गाँव निवासी महम्मद साकिब को गिरफ्तार किया। जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

 

वाहन चेकिंग के दौरान चार चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, रिज़वान उर्फ़ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)

सिधवलिया पुलिस को सोमवार को वाहन जांच के दौरान बड़ी कामयाबी मिली।जब पुलिस ने चोरी की दो बाइक के साथ चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि सिधवलिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सोमवार को सुपौली गांव के नजदीक एन एच 27 पर वाहन जांच कर रहे थे कि दो बाइक पर सवार चार लोगों को पुलिस ने रोका।

पुलिस द्वारा जब वाहन सम्बंधित कागजात की मांग की गई तब उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।शक होने पर थानाध्यक्ष द्वारा दोनो बाइको के बारे में जानकारी ली गई तो दोनों बाइक चोरी की निकली।पुलिस ने तत्काल चारों लोगो को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार लोगो मे कुचायकोट थानाक्षेत्र के हेम व्रदाहन गांव के सूरज कुमार,पंकज कुमार,राहुल कुमार तथा अजित कुमार है।चारो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़े

पंचदेवरी में समारोह पूर्वक दी गई शिक्षक की विदाई

शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं होते – प्राचार्य  

मजहरुल हक डिग्री महाविद्यालय,तरवारा के शासी निकाय के सचिव सह विधान पार्षद काे पुत्र शोक 

अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार अभियान उत्तर बिहार प्रांत में हुआ शुरू 

Leave a Reply

error: Content is protected !!