सिधवलिया की खबरें : नुक्कड़ नाटक के जरिए किसानों को किया गया जागरूक

सिधवलिया की खबरें : नुक्कड़ नाटक के जरिए किसानों को किया गया जागरूक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):


गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के किसानों को जागरूक करने के लिए कृषि विभाग गांवों में अभियान चला रही है। अभियान के तहत बुधवार को बखरोर,शेर एवं जलालपुर पंचायतों में जागरूकता शिविर सह नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नाटक के माध्यम से कलाकारों ने पराली जलाने से होने वाली नुकसान के बारे में बताया। किसान सम्मान निधि योजना के अलावे किसानों को प्रखंड स्तर से सरकारी बीज लेने के लिए जागरूक किया गया। गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर उन्नत खेती के लिए किसानों को कई अहम जानकारी दी गई। कलाकार शक्तिधर बाजपेई, विनायक कुमार, हरेंद्र प्रसाद, राजू बैठा, हलीमा खातून, रवीना खातून व रूबी खातून ने गीत के माध्यम से जैविक खाद का उपयोग खेतों में करने के लिए किसानों को जागरूक किया। रासायनिक खाद से होने वाले नुकसान के बारे में भी नुक्कड़ नाटक के जरिए बताया गया। खरीफ फसल की बुवाई के लिए किसानों को नाटक के माध्यम से कई आसान तरीके बताए गए। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार प्रसाद, कृषि समन्यवक जितेंद्र कुमार, ओमप्रकाश सिंह ,पवन शर्मा ,उपेंद्र सिंह , रमेश प्रसाद ,वीरेंद्र शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।

 

 

खजुरिया में मारपीट कर किया घायल

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के खजुरिया बाजार गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में मृत्युंजय मांझी घायल हो गए। घायल मृत्युंजय मांझी के बयान पर सिधवलिया थाने में शंभू प्रसाद उर्फ मिलन प्रसाद, गांधी सिंह, चंदन सिंह, सुरज कुमार सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

 

सिधवलिया के बुचेयाँ पंचायत में हुई योजनाओं की जांच l

सिधवलिया के बुचेयाँ पंचायत में योजनाओं की जांच करते बीडीओ l

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

सिधवलिया lसिधवलिया प्रखंड में बुधवार को पंचायत स्तर पर संचालित योजनाओं की जांच की गई। डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर जांच के लिए अधिकारियों की टीम गठित की गई थी। बुचेयाँ पंचायत में बैकुंठपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने मनरेगा योजना के तहत संचालित कार्यों, नल-जल योजना, मुख्यमंत्री नली-गली योजना, पीडीएस व आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच की। जांच के दौरान भवन उपलब्ध रहने के बावजूद आंगनबाड़ी केंद्र दूसरे स्थान पर चलाए जाने का मामला सामने आया। नल-जल योजना में भी जांच के दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखी। जन समस्याओं को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। बीडीओ ने बताया कि जांच के दौरान अनियमितता के मामला सामने आये हैं। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों को सुपुर्द किया जाएगा। बुचेयाँ पंचायत में हुई जांच से पूरे दिन हड़कंप की स्थिति मची रही।

 

मध्यान भोजन नहीं बनने से बच्चों में रोष

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कटहरिया में दो माह से चावल के अभाव के कारण मध्यान भोजन नहीं बनने से बच्चों में रोष व्याप्त है l बताते चलें कि सिधवलिया प्रखंड के डुमरिया पंचायत के प्राथमिक विद्यालय कटहरिया में दो माह पूर्व से सर्व शिक्षा कार्यालय से चावल का आवंटन हो चुका है l परंतु एफसीआई द्वारा अपडेट नहीं होने के कारण चावल का उठाव नहीं हो रहा है l इस विद्यालय का मध्यान्ह भोजन दो माह से एफ सी आई कार्यालय और सर्व शिक्षा कार्यालय के बीच पेंच में फंस कर रह गया है l इस बाबत, प्रधानाध्यापक राकेश कुमार गुप्ता से पूछे जाने पर बताया कि हमारे विद्यालय का मध्यान भोजन शिक्षा कार्यालय एवं एफसीआई कार्यालय के बीच फंस कर रह गया हैl जिसके कारण चावल का आवंटन बाधित है और चावल के अभाव के कारण मध्यान्ह भोजन दो माह से लंबित है l

यह भी पढ़े

जलवायु जनित आपदाओं से उबरने के लिए स्थायी समाधान नहीं है मुआवजा,कैसे?

वाराणसी कचहरी बम धमाके की 15 वीं बरसी पर अधिवक्ताओं की आंखें नम

दरौली के तरीवनी में आग लगने से दो झोपड़ीनुमा घर जल कर राख

वाराणसी में सड़क दुर्घटना एक गंभीर समस्या है – कमिश्नर

Leave a Reply

error: Content is protected !!