सिधवलिया की खबरें : बरहीमा मोड़ के समीप तीन गैलनो से बरामद 105 लीटर चोरी के डीजल के मामले में प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहीमा मोड़ के समीप तीन गैलनो से बरामद 105 लीटर चोरी के डीजल के मामले में सिधवलिया थाना में तैनात दरोगा बसंत कुमार सिंह के बयान पर सिधवलिया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा न किनारे खड़ी गाड़ियों से तेल निकाल कर कर में गैलन में भरकर रखी जा रही थी जिसे बाद में बिक्री की जाती थी ।गश्ती में निकली सिधवलिया पुलिस को देख सप्लायर भाग गए ।वहीं पुलिस ने कर से तीन गैलन में रखी चोरी की डीजल बरामद कर थाने लायी। इस मामले में अज्ञात चोरो के विरुद्ध प्राथमिकी सिधवलिया थाने में दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में लगी है।
बताते चलें कि रात के समय सड़क किनारे लाइन होटल या अन्य स्थानों पर ट्रक चालक गाड़ी खड़ी कर सोने लगते है जिसका फायदा उठा चोर खड़ी ट्रकों से तेल निकालकर आसपास के दुकानों में आने पौने दाम में बिक्री करते है।पिछले माह महम्मदपुर थाना के ब्रजकिशोर हाल्ट के समीप खड़ी ट्रक से तेल चोरी करने का विरोध करने के दौरान फायरिग की गई थी, तब से पुलिस खड़ी गाड़ियों से तेल निकालने वाले गिरोह की तलाश कर रही है।
शराब के नशे में एक महिला के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया पुलिस ने शराब के नशे में एक महिला के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।दरोगा सतिभा कुमारी ने बताया कि पहली बार सिधवलिया में एक महिला शराब के नशे मे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्तियों में सदौवा के छोटू कुमार और बरौली थाना बतरदेह गांव के सुदामा बासफोर और लखी देवी है ।जिसे पुलिस ने शराब के नशे में तीनो को सदौवा से गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में भेज दिया।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत 145 गर्भवती महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य जांच
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
हर माह की तरह जनवरी माह के दूसरे सप्ताह मंगकवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत 145 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया गया। जांच के दौरान गर्भवती महिलाओं में खून की कमी, लो प्रेशर ,आयोडीन की कमी जैसी कई समस्याएं सामने आई ।कैंप में शामिल डॉक्टरो द्वारा सभी गर्भवती महिलाओं को आवश्यकता अनुसार दवा के साथ परहेज के तरीके भी बताए गए। कैंप में चिकित्सा प्रभारी डॉ मनवर आलम,विजय राय,लक्की सिंह सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
निजामत पड़रिया और करसघाट गांव से तीन व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो गांव निजामत पड़रिया और करसघाट गांव से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों में करसघाट के दिलीप बासफोर और निजामत पड़रिया गांव के विजय महतो ,लालबाबू राय है ।जिसे पुलिस ने शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर अल्कोहल जांच करा मंगलवार को न्यायालय में भेज दिया।
यह भी पढ़े
चयनमुक्त सेविकाओं ने मशरक में आंगनवाड़ी कार्यालय में दिया योगदान
आगामी 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने और अयोध्या जाने के लिए दिया गया आमंत्रण: संजीव चौधरी
राजकीय रेल पुलिस, रेल जिला मुजफ्फरपुर द्वारा विगत दिवस कृत कार्रवाई
बिहार में पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने की कोशिश, आधी रात थाने में लगाई आग
झारखंड का वांछित अपराधी बिहार के राजगीर से गिरफ्तार, व्यापारियों से मांग रहा था फिरौती
बेगूसराय में हथियार और जिंदा कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने आपराधिक योजना पर फेरा पानी