सिधवलिया की खबरें – पूर्व मंत्री महाचंद्र सिंह पहुंचे करसघाट
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधान परिषद सदस्य महाचन्द्र सिंह करसघाट के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना कुँवर के आवस पर पहुंचे l जंहा मुन्ना कुँवर की अध्यक्षता में एन डी ए कार्यकर्ताओ की बैठक की गई l बैठक के दौरान मुखिया मुन्ना कुँवर द्वारा पूर्व मंत्री को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर समान्नित किया गया l बैठक में पूर्व मंत्री महाचंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं से क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा किया और समस्याओं के निष्पादन हेतु आस्वासन दिया l वंही आगामी वर्ष में होने वाले सारण स्नातक चुनाव पर भी चर्चा किया गया और इस चुनाव के लिए मतदाता बनाने की अपील की गई l बैठक में मुखिया रमेश सिंह,गजेंद्र सिंह,सतेंद्र सिंह,सीताराम पांडेय,राजदेव् पांडेय,टुनटुन सिंह,रामएकबाल सिंह,विजय साह,सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे l
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आवे के निधन पर विद्यालयों में शोक सभा आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आवे के निधन पर सिधवलिया के प्रारम्भिक स्कूलों में शोक सभा का आयोजन शनिवार को किया गया। इस दौरान शिक्षकों साथ स्कूली छात्रों ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख ईश्वर से प्रार्थना किया । शोक सभा का आयोजन उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुपौली, सिधवलिया ,झंझवा, महमदपुर सहित कई स्कूलों में किया गया। जिसका नेतृत्व सम्बंधित स्कूल के प्रधानाध्यापकों ने किया ।मौके प्रधानाध्यापक दिलीप सिंह, सुनील यादव,हरिकिशोर साह, अनूप तिवारी,सत्यजीत कुमार,अशोक तिवारी,मधुकर कुमार,प्रमोद कुमार सहित कई शिक्षक मौजूद थे।
जनता दरबार में कुल पांच मामले की सुनवाई की गई
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया और महमदपुर थाना थाना परिसर में शनिवार को लगाए गए जनता दरबार में कुल पांच मामले की सुनवाई की गई। सीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि सिधवलिया में तीन और महमदपुर में दो सहित कुल पांच मामले सुनवाई की गई। जिसमें पांचों मामले निष्पादित किया गया। जनता दरबार में सीओ के अलावा थानाध्यक्ष धनंजय कुमार राजेश गुप्ता भी मौजूद थे।
शिविर लगा 30 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया गया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत सिधवलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लगाए गए कैंप के तहत कुल 130 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया गया। इस दौरान महिलाओं में खून की कमी एनीमिया की शिकायत अधिकतर पाई गई। जांच के उपरांत गर्भवती महिलाओं को आवश्यक सलाह देने के उपरांत अस्पताल द्वारा दवा भी दी गई ।अध्यक्षता चिकित्सा प्रभारी मनवर आलम ने किया।
एटीएम के पास से संदिग्ध स्थिति में घूम रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्ता्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया पुलिस ने स्थानीय बाजार के एक एटीएम के पास से संदिग्ध स्थिति में घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया ।जिसके मोबाइल की तलाशी ली गयी तो युवक साइबर अपराधी निकला।गिरफ्तार युवक पूर्वी चंपारण संग्रामपुर थाना संग्रामपुर गांव के राहुल कुमार है ।पुलिस ने युवक के मोबाइल लेकर जांच की तो युवक का संबंध साइबर अपराध से पाया गया। पुलिस ने जांच उपरांत साइबर अपराध के आरोप में युवक को शनिवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया। इस मामले में सिधवलिया थाने में साइबर अपराध को लेकर एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।
यह भी पढ़े
बीएमपी जवान की मौत में नया मोड़, किसी महिला से था अफेयर
फर्जी डिग्री के साथ हायर सेकेंडरी स्कूल में बन गई प्रिंसिपल,पकड़ी गई चोरी.
हिन्दू नेता रोशन पाण्डेय के समझाने पर मान गई लड़की, अब नहीं होगी शादी
देश की राजनीति को आधी शताब्दी तक प्रभावित करने वाले व्यक्तित्व चंद्रशेखर सिंह रहे,कैसे?