सिधवलिया की खबरें ः बुचेया में जल जमाव होने से ग्रामीणों में रोष

सिधवलिया की खबरें ः बुचेया में जल जमाव होने से ग्रामीणों में रोष

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)

गोपालगंज जिले के  सिधवलिया प्रखंड के बुचेया पंचायत के बुचेया मठिया गांव के बीचों बीच लगा पानी l जल निकासी नही होने के कारण गांव वालों मे रोष व्याप्त l सिधवलिया प्रखंड के बुचेया पंचायत के ही बुचेया मठिया गांव के बीचों बीच रास्ता हो या घर बारिश का पानी लग गया है l जिससे गांव वालों को आने जाने में ही रही है l बताते चलें कि अभी तो बेमौसम बारिश के कारण लगभग दो फीट पानी लगा है l

खेत खलिहानों को कौन कहे घरों तक पानी के कारण जलजमाव हो गया है l जलजमाव के कारण लोग पानी में ही घर से निकल रहे हैं l पुनीत कुमार, हसमत अली, पप्पू कुमार, बाबुद्दीन अली, शैलेश कुमार,राजन, करण, सन्तोष सहित दर्जनों का कहना है कि प्रत्येक वर्ष बारिश के दिनों मे जलजमाव के कारण हमारी परेशानी होती रहती है

और हर वर्ष पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियो को आवदेन देकर अवगत कराया गया है परन्तु किसी का भी ध्यान इस ओर नहीं गया है l लोगों का कहना है कि जल निकासी की समस्या जल्द समाधान नही होगी तो हम सब ग्रामीण उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे l

 

राजकीय मध्य विद्यालय सदौवा में प्रभार लेने के लिए दो शिक्षक आपस में भिड़े

श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
सिधवलिया थाने क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय सदौआ के प्रभारी सह प्रधानाध्यापक रमेश महतो से इसी विद्यालय के शिक्षक सुशील कुमार पांडेय ने प्रभार लेने के लिए कुर्सी से धकेल कर मारपीट किया तथा अभद्र गालियां भी दी l जिसके दिए आवेदन के आधार पर सिधवलिया थाने की पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दिया है l

प्रभारी सह प्रधानाध्यापक रमेश महतो ने अपने आवेदन में कहा है कि शिक्षक सुशील कुमार पांडेय हमेशा प्रभार के लिए मुझसे अभद्र व्यवहार करते रहें हैं l और हमेशा प्रभार नहीं देने पर मारपीट करने की धमकी देते रहें हैं l उन्होंने बताया कि सोमवार को परीक्षा के दौरान कॉपी इत्यादि बंटवा कर ज्यों

कार्यालय में आया तो पूर्व से बैठे शिक्षक सुशील कुमार पांडेय ने प्रभार मांगते हुए गाली गलौज करने लगे और कुर्सी से धकेलकर मुझे मारने लगे l हल्ला सुनकर अन्य शिक्षकों ने छुड़ाया और तब वे विद्यालय छोड़ कर भाग निकले l जिसके दिए आवदेन के आधार पर थाने की पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दिया है l

 

अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
महम्मदपुर थाने के शंकर लाइन होटल के समीप फोरमैन एनएच 27 पर सोमवार की शाम अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से 22 वर्षीय बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक परसौनी गांव के भोला महतो का बेटा नगनारायण महतो था। घटना के संबंध में बताया गया कि नगनारायण महतो महम्मदपुर चौक से मछली खरीद कर बाइक से घर लौट रहा था।

जैसे ही वह लाइन होटल के समीप पहुंचा। अनियंत्रित वाहन ने उसे रौंद डाला। गंभीर रूप से जख्मी युवक को स्थानीय लोग जब तक इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की कोशिश करते। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को 22अपने कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेजने की तैयारी की जा रही है।

वैसे मृत युवक के परिजनों द्वारा अब तक थाने में लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। नगनारायण अपने सात भाइयों में छठे नंबर पर था। बेटे की मौत से आहत मां नन्हकी देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

यह भी पढ़े

कायाकल्प कार्यक्रम -स्वास्थ्य संस्थानों की बेहतरी को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

इस बात को लेकर रेखा और सरोज खान के बीच हो गया था झगड़ा, एक्ट्रेस की आंखों में आ गये थे आंसू

कोई भी अपराधी चरित्र का व्यक्ति नहीं हो सकता है समाज का आइकॉन-प्रो अशोक प्रियंवद

दरौली विधायक सत्यदेव राम ने विधानसभा में कचहरी रेलवे स्टेशन के पास ओवर ब्रीज बनाने का मांग उठाया

मांझी की खबरें ः प्रमुख ने मनरेगा पीओ पर सरकारी योजनाओं को धांधली का लगाया आरोप

Leave a Reply

error: Content is protected !!