सिधवलिया की खबरें ः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झझवा के प्रांगण में स्वास्थ्य मेला का आयोजन
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आगामी 20 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झझवा के प्रांगण में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनौवर आलम ने बताया कि उक्त मेले में कोरोना जांच,कोरोना टीकाकरण, दवा वितरण,परिवार कल्याण परामर्श,एन्टी रैबीज इंजेक्शन सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। वंही उन्होंने बताया कि स्वास्थ मेले में सभी डॉक्टर,ए एन एम,आशा कार्यकर्ता सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे ।
बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती का आयोजन
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया स्टेशन चौक पर आगामी 26 अप्रैल को लोकजनशक्ति पार्टी (रामबिलास) द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती का आयोजन किया गया है lइस बाबत पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष संतोष पटेल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई के सांसद चिराग पासवान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे l वंही सिधवलिया में पहली बार चिराग पासवान के आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है l कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता जी जान से लगे हुए हैं l
सी एस पी संचालक से महिला के साथ किया चीटिंग
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थानाक्षेत्र के बरहीमा के एक सी एस पी संचालक से एक महिला द्वारा चीटिंग किया गया l मामले में सी एस पी संचालक बरहिमा मठिया गाँव के शंकर साह ने महिला गायत्री देवी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है l पुलिस मामले की छानबीन कर रही है l
पाँच लीटर चुलाई शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया पुलिस ने थानाक्षेत्र के रामपुर गाँव में छापेमारी कर पाँच लीटर चुलाई शराब बरामद किया l हालांकि पुलिस को आता देख कारोबारी भागने में सफल रहा l मामले में सहायक अवर निरीक्षक उमेश कुमार के बयान पर रामपुर गांव के बिरबल प्रसाद के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई l
शादीशुदा महिला को शादी की नीयत से अगवा
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थानाक्षेत्र के एक गाँव से शादीशुदा एक महिला को शादी की नीयत से अगवा कर लिया गया है l मामले में महिला के ससुर के बयान पर सिधवलिया थाने में विशुनपुरा दर्जी टोला के जीबरइल आलम के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है l पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है l
महम्मदपुर थाने में बिजली ऑपरेटर विजेंद्र कुमार, कनीय अभियंता ज्योतिष कुमार एसडीओ गुंजन के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थानाक्षेत्र के महम्मदपुर के बिजली अपरेटर अभिनन्द कुमार के हुई मौत के मामले में मृतक की मां सुमन कुवर के बयान पर महम्मदपुर थाने में बिजली ऑपरेटर विजेंद्र कुमार, कनीय अभियंता ज्योतिष कुमार एसडीओ गुंजन के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जिसमें लापरवाही के कारण बिजली ऑपरेटर की मौत होने का आरोप लगाया गया है ।
पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताते चलें कि बिजली अपरेटर शनिवार को बिजली की हाईटेंशन तार को ठीक करने के लिए महम्मदपुर पंचायत भवन के पास बिजली के खंभे पर चढ़ा था। इसी दौरान अपरेटर की लापरवाही से शॉट डाउन के बावजूद भी बिजली का लाइन दे दिया गया ।
जिससे बिजली ऑपरेटर झुलस कर बिजली के खंभे से नीचे गिर गया था ।इलाज में ले जाने के क्रम में आपरेटर की मौत हो गई थी ।जिसको लेकर रविवार को एनएच 27 झंझवा के पास कार्य मे लापरवाही और मुआवजा की मांग को लेकर तीन घंटे सड़क जाम किया था।
यह भी पढ़े
भूमि विवाद को लेकर पिस्टल तानने का लगाया आरोप
जमीन के अभाव में नही हो रहा है पानापुर सीएचसी भवन का निर्माण
अमनौर प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन
ईंट पत्थर फेंकने को लेकर उत्पन्न विवाद में जमकर हुई मारपीट
अग्निपीड़ितों को जिलापार्षद ने किया मदद
मशरक में सड़क किनारे अधेड़ शख्स का शव बरामद