सिधवलिया की खबरें : चिल्ड्रेन केयर बैंक का उदघाटन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जलालपुर कला में चिल्ड्रेन केयर बैंक का उदघाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बाबूलाल सहनी ने फीता काटकर किया.इस अवसर पर बीइओ श्री सहनी ने कहा कि शिक्षकों की सोच के बदौलत इस बैंक को विद्यालय में स्थापित किया गया है l इस बैंक के माध्यम से बच्चों के पठन पाठन सामग्री खरीदने के लिए आर्थिक स्थिति आड़े हाथ नही आएगी जो यंहा के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार और शिक्षकों के दूरगामी सोच का परिणाम है l
वंही विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार यादव ने चिल्ड्रेन केयर बैंक के विषय में बताया कि ये बैंक शिक्षकों और अतिथियों के दान के पैसे से संचालित होगा और वर्ग एक से चार तक के छात्र दस रुपये और वर्ग पांच से आठ तक के छात्र बीस रुपया जमा कर सकते हैं l बैंक का संचालन छात्रों द्वारा ही किया जाएगा l बैंक से वैसे छात्र जो पठन पाठन की सामग्री खरीदने में असमर्थ हैं उन्हें 100 रुपये से 500 रुपया तक बिना व्याज के ऋण दिया जाएगा, जो वे 20 रुपये या 40 रुपये करके एक वर्ष में वापस करेंगे l वंही अनाथ छात्रों को लोन की राशि वापस करने की बाध्यता नहीं होगी l मौके पर संदीप कुमार,महम्मद मुस्लिम,शिक्षक ललन राय,उदय शंकर शर्मा,कृष्ण कुमार सिंह,गायत्री कुमारी,निर्मला कुमारी आदि मौजूद रहे l
महिला हेल्प लाइन छोटे छोटे मामलो को सुलझा कर दाम्पत्य जीवन मे मिठास डाल रहा
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाना परिसर स्थित महिला हेल्प लाइन छोटे छोटे मामलो के आरोपियों को गिरफ्तार करने की जगह पति पत्नी को बुलाकर समझाने एवं रास्ते पर ला कर दाम्पत्य जीवन मे मिठास डाल रहा है l पति पत्नी के रिश्ते को मधुर बनाने मे महिला हेल्प लाइन के प्रभारी सह दरोगा सतिभा कुमारी संजीवनी का काम कर रही हैँ l ऐसे बहुत टूटे रिश्ते को उन्होंने जोड़ा है, परन्तु बृहस्पतिवार को सिधवलिया थाने क्षेत्र के लोहिजरा गांव के दंपत्ति खुश महम्मद और पत्नी अफरीना खातून के आपसी विवाद और टूटते रिश्ते को समझा बुझा कर जोड़ा l उन्होंने उन्होंने दाम्पत्य जीवन जीने के कई गुर सिखाए l मौक़े पर, सिपाही सुप्रिया कुमारी, नूतन कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे l
छपरा-थावे रेलखंड के दो रेलवे स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव शुरू हो गया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
छपरा-थावे रेलखंड के दो रेलवे स्टेशनों पर गुरुवार से एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव शुरू हो गया है। शेड्यूल के अनुसार सुबह में रतन सराय रेलवे स्टेशन पर गोरखपुर जंक्शन से चलकर पाटलिपुत्र तक जाने वाली 15079 अप पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से पहुंची। स्थानीय लोगों ने ट्रेन रुकने के बाद चालक का स्वागत किया। यही स्थिति सिधवलिया रेलवे स्टेशन पर रहा। यहां गोमतीनगर से चलकर छपरा कचहरी तक जाने वाली 15113 अप गोमती नगर एक्सप्रेस ट्रेन रुकी। ट्रेन रुकते ही स्थानीय ग्रामीणों व व्यवसायियों ने जमकर अपनी खुशी का इजहार किया। लोगों ने लोको पायलट का स्वागत किया। लोको पायलट को माला पहनकर एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। ग्रामीणों ने चालक को सम्मानित करने के बाद गार्ड को भी सम्मानित किया। ट्रेन का स्टॉपेज मिलने से सिधवलिया बाजार के व्यवसाय एवं ग्रामीण प्रसन्न नजर आ रहे थे। अब यहां पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव की मांग शुरू हो गई है। मौके पर मोहन साह,जितेंद्र कुमार, रामशंकर प्रसाद, प्रदीप कुमार, शिवशंभु प्रसाद, चंदन सिंह, उमेश कुमार, इंद्र कुमार,कृष्णबिहारी यादव सहित कई लोग मौजूद थे।
एन एच 27 पर एक डम्पर मे ट्रक ने धक्का मार दिया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर थाने क्षेत्र के झझवा गाँव स्थित एन एच 27 पर एक डम्पर मे ट्रक ने धक्का मार दिया जिससे ट्रक का केविन क्षतिग्रस्त हो गया तथा चालक फंस गया l मौक़े पर पहुंचे ग्रामीणों ने क्रेन मशीन से तोरवाकर बूरी तरह घायल चालक को निकलकर गोपालगंज सदर अस्पताल मे भेजा l वहीँ, सूचना पाकर पहुंची महम्मदपुर थाने की पुलिस ने डम्पर को जप्त की तथा जाँच कर रही है l बताते चलें कि झझवा स्थित एन एच 27 पर पहले से एक ट्रक मे डम्पर धक्का मारकर खड़ा था कि मुजफ्फरपुर से कानपुर जाने वाली ट्रक धक्का मार दिया जिससे केविन क्षतिग्रस्त हो गया एवं चालक मुजफ्फरपुर के विमल कुमार बूरी तरह घायल हो गया l ग्रामीणों ने केविन तोरवा कर घायल विमल कुमार को सदर अस्पताल भेजा जहाँ इलाज चल रहा है l मौक़े पर पहुंची थाने की पुलिस ने डम्पर को जप्त कर जांच कर रही है l
यह भी पढ़े
किडनी दिवस पर आदेश अस्पताल में लोगों को किडनी के प्रति किया जागरूक
डा. आशीष अनेजा ने विश्व किडनी दिवस पर आमजन को किया जागरूक
सिसवन की खबरें : बीडीओ ने आवास सहायकों के साथ बैठक कर आवास पूर्ण करने का दिया निदेश
बाराबंकी की खबरें : इण्डिया गठबन्धन की कार्यकर्ता दर्जनों गांवों का दौरा किया
52 वी सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल में भाग लेने बिहार टीम दादर नागर हवेली रवाना
भेल्दी में करंट से राज मिस्त्री की हुई मौत,मची चीख-पुकार
शिक्षक पुत्री ने सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए किया क्वालीफाई
मशरक की खबरें : महावीर चौक पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत