सिधवलिया की खबरें : किसान प्रशिक्षण में गरमा फसल की उन्नत उत्पादन की दी गयी जानकारी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):.
गोपालगंज जिले के सिधवलिया खंड कार्यालय के प्रांगण में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा के तत्वाधान में जिला के अंदर कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसका उदघाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कृषि कार्यों में महिलाओं एवम युवाओं को बढ़ चढ़कर भागीदारी लेने का आह्वान किया गया।
बीडीओ श्री कुमार द्वारा कृषि कार्य को व्यवसायिक रूप देने की बात बताई गई जिससे किसानों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके । साथ ही कृषि विभाग में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ विभाग से जुड़कर प्राप्त करने की बात बताई गई।कार्यक्रम में किसानों को प्रशिक्षित करते हुए कृषि विशेषज्ञ पवन कुमार शर्मा,जितेंद्र कुमार आदि द्वारा गरमा फसल की खेती से किसानों को होने वाली लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।
कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विशेषज्ञ पवन कुमार शर्मा द्वारा किसानों को बताया गया कि दलहन की खेती सबसे सस्ती एवम लाभ देने वाली खेती है।साथ ही खेतो में मूंग ,ढैचा आदि की खेती कर अगर उस फसल अवशेष को मिट्टी में पलट देने पर जहा खेतों को हरी खाद मिलता है वहीं खेतों में नाइट्रोजन की मात्रा भी पर्याप्त मात्रा में मिलता है।कार्यक्रम में कृषि समन्वयक रमेश प्रसाद ,उपेंद्र सिंह,ओमप्रकाश कुमार किसान सलाहकार रमाशंकर प्रसाद ,सुरेश प्रसाद ,हरिकिशोर सिंह ,सहित सभी कृषि कर्मी एवम सम्मानित कृषक उपस्थित थे।
शराब साथ एक आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के परसौनी गांव में छापेमारी कर 13 लीटर पांच सौ मिली लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक का नाम विक्की पांडे है ।जिसके पास से पुलिस ने 13 लीटर 500 मिलीलीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया। शराब बेचने के आरोपी के विरुद्ध थाने में अवर निरीक्षक राजा कुमार के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई ।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है वहीं सिधवलिया पुलिस ने सिकटिया गांव से शराब पीने के मामले में राजन कुमार को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में भेज दिया
जनता दरबार में हुई सात मामले की सुनवाई
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया और महम्मदपुर थाना परिसर मे शनिवार को जनता दरबार का आयोजन कर जमीन विवाद से जुड़े सात मामले की सुनवाई की गई ।जिसमें महम्मदपुर जनता दरबार मे तीन मामले सुनवाई के लिए पहुचे जिसमे एक मामले का तत्काल निष्पादन किया गया, वहीं सिधवलिया में जमीनी विवाद से जुड़े चार मामले सुनवाई के लिए पहुंचे। जिसमें से दो मामले का निष्पादन तत्काल किया गया। जनता दरबार में दरोगा राजा कुमार कर्मचारी शिव शंकर सिंह, अंचल निरीक्षक राजकुमार मांझी ,विनोद कुमार सहित कई अन्य कर्मी भी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : किसान प्रशिक्षण में गरमा फसल की उन्नत उत्पादन की दी गयी जानकारी
बिहार एमएलसी चुनाव के लिए मंगल पांडेय समेत तीन के नाम घोषित
लेडी सुपरस्टार नयनतारा और विग्नेश शिवन सऊदी अरब ग्रांड प्री के पहले दिन फॉर्मूला 1 का आनंद लेते हुए
भगवान की कथा सुनने से मनुष्य निष्पाप हो जाता है : आचार्य मृत्युंजय मिश्र
बिहार में सुभाष यादव के ठिकानों से मिले 2 करोड़ कैश