सिधवलिया की खबरें ः बखरौर‚ अमरपुरा और करसघाट पंचायतों में योजनाओं की हुई जांच
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के बखरौर अमरपुरा और करसघाट पंचायतों में योजनाओं की जांच व निरीक्षण बुधवार को किया गया ।इस दौरान बखरौर पंचायत में बीडीओ अभ्युदय ,अमरपुरा पंचायत में सीओ अभिषेक कुमार और करसघाट पंचायत में भूमि सुधार उप समाहर्ता व मनरेगा के कनीय अभियंता सौरभ कुमार ने हर घर नल जल, कौशल प्रशिक्षण केंद्र, जल जीवन हरियाली के तहत विभिन्न अवयवो के अंतर्गत
जीर्णोद्वार तथा नवनिर्मित जल संचयन संरचना यथा कुआ, तालाब ,चापाकल ,आवासीय और गैर आवसीय सरकारी विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र ,जन वितरण प्रणाली ,अस्पताल ,गेहूं अधिप्राप्ति केंद्र ,ग्रामीण सड़कों का निर्माण एवं अनुरक्षण, मनरेगा, आवास योजनाए, पंचायत सरकार भवन, आंगनबाड़ी केंद्र सहित समस्त सरकारी संस्थानों का निरीक्षण पूरे दिन संबंधित अधिकारियों द्वारा किया गया ।
दो समुदायों के बीच उपजे तनाव के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)ः
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मधुबनी गांव में दो समुदायों के बीच उपजे तनाव के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार पांच आरोपियों को न्यायिक हिरासत भेज दिया ।इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष से दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करते हुए अठारह लोगों को आरोपित किया है। यह प्राथमिकी एक पक्ष के बालेश्वर प्रसाद के बयान पर दर्ज की गई है ।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बेटी की आई बारात में गांव के कुछ युवाओं द्वारा चाकू की नोक पर नर्तकी को पैसा दे रहे थे ।जिस के मना करने पर युवकों द्वारा जान मारने की धमकी दी गई वही बारात के दूसरे दिन घर पर पहुंच लड़की के पिता से गाली गलौज करते हुए चाकू से तीन बार कर घायल कर दिया गया घायल को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में भर्ती कराया गया ।
इसके उपरांत घायल के बयान पर उसी गांव के नव लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई वहीं दूसरे पक्ष के अब्दुल्ला हुसैन के बयान पर दूसरी प्राथमिकी दर्ज की गई है ।जिसके अनुसार बथान से घर जाने के दौरान गांव के कुछ लोगों द्वारा धावा बोलकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में पुलिस ने एक पक्ष से अब्दुल्ला हुसैन, इमामुद्दीन मियां, इम्तियाज आलम ,सेराजुद्दीन मंसूरीऔर जैनुद्दीन मियां को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
यह भी पढ़े
तकनीकी दृष्टिकोण से ही द्रुत गति से बदल रहे समय के साथ बना पाएंगे सामंजस्य: गणेश दत्त पाठक
उप समाहर्ता ने मैरवा में अस्पताल, विद्यालय आदि की जांच की
रघुनाथपुर में है एक ऐसा जगह जहां केवल हाथ बढ़ाने पर हर किसी को मिलते हैं पांच सौ रुपये
बुधवार को आठ घण्टे बन्द रहा रघुनाथपुर शहरी फीडर से बिजली