सिधवलिया की खबरें ः थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के सिधवलिया और महम्मदपुर थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया l जनता दरबार में भूमि से संबंधित चार मामलों का निष्पादन किया गया l साथ ही, जनता दरबार में अंचल पदाधिकारी अभिषेक कुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार तथा धनंजय कुमार ने विवादों से बचने के कई तरीके बताए तथा आपस में पंचायत के माध्यम से निष्पादन करने की अपील किया l मौके पर, अंचल निरीक्षक राजू राम, एस आई लालबाबु राय, एस आई अरविंद सिंह, एस आई सतिभा कुमारी, कर्मचारी शिवशंकर सिंह, सुरेश पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे l
कातिब के निधन पर निबंधन कार्यालय में शोक सभा आयोजित
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के निबंधन कार्यालय, महम्मदपुर के प्रांगण में शोक सभा आयोजित कर प्रशिक्षु कातिब के हृदय गति रुक जाने से हुई मौत पर समस्त कातिबों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की l शोक सभा के उपरांत दैनिक कार्य स्थगित कर मृत कातिब के घर पहुंच कर उनके परिजनो को सांत्वना दिया l
ज्ञात हो कि मृत प्रशिक्षु कातिब शत्रुघ्न प्रसाद श्रीवास्तव प्रखंड के सुपौली गांव के रहने वाले थे l गत रात्रि हृदय गति रुक जाने से उनकी मौत हो गई थी l वे काफ़ी मिलनसार और समाजसेवी थे l शोक सभा में बच्चा तिवारी, अजय कुमार सिन्हा, सुनील सिंह, विनोद श्रीवास्तव , अनवर हुसैन, श्यामबाबू, राजाराम पाण्डेय सहित अन्य कर्मचारी व कातिब उपस्थित थे l
यह भी पढ़े
जनसंचार सिद्धान्त और प्रतिरूप पुस्तक का कुलपति ने किया विमोचन
कारीगरों के मान के साथ ‘कार्यशाला’ का हुआ समापन”
भारत में माइक्रोफाइनेंस के उदय, महिला सशक्तीकरण एवं निर्धनता उन्मूलन पर चर्चा क्यों?
नए विश्व के लिये नया आर्थिक परिदृश्य क्या है?