सिधवलिया की खबरें : करसघाट निवासी कुँवर विजय प्रताप पंजाब में आम आदमी पार्टी के बने विधायक
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के करसघाट निवासी कुँवर विजय प्रताप के पंजाब के अमृतसर उतरी सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर विधायक बनने पर उनके पैतृक गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। बताते चलें कि कुँवर विजय प्रताप मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह करसघाट के मुखिया मुन्ना कुँवर के बड़े भाई है।
वे पंजाब में आई जी के पद पर कार्यरत थे और कुछ माह पहले नौकरी से इस्तीफा दे आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। पार्टी ने उन्हें अमृतसर उत्तरी सीट से उम्मीदवार बनाया था। और वो चुनाव जीत गए।
वंही उनके चुनाव जीतने के बाद उनके आवास पर करसघाट में बधाई देने वालो का तांता लगा रहा.उनके भाई करसघाट के मुखिया मुन्ना कुँवर ने सबको मिठाई खिलाकर मुँह मीठा किया।
बुचेया गांव से एक शराबी को गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के बुचेया गांव से एक शराबी को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार शराबी मनु कुमार बुचेया का रहने वाला है ।जिसके पास पुलिस ने एक बोतल शराब भी बरामद किया है। इस मामले में शराबी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मारुति कार से 207 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ हरियाणा के दीपक हुड्डा गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर पुलिस ने एनएच 27 के डुमरिया पुल के पास वाहन जांच के दौरान एक मारुति कार से 207 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ हरियाणा के दीपक हुड्डा को गिरफ्तार किया । बताया जाता है कि पुलिस वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान हरियाणा की तरफ से आ रही एक मारुति कार की तलाशी ली गई तो कार के अंदर सीट के नीचे 207 लीटर अंग्रेजी शराब रखी मिली। इस मामले में पुलिस ने शराब और कार को जप्त कर थाने लाई वही शराब बरामदगी के दूसरे मामले में सलेहपुर गांव में छापेमारी कर 20 लीटर देसी शराब के साथ महिला धंधेवाज इसी गांव की हिरदया देवी को गिरफ्तार किया। दोनों शराब धंधेवाजो के विरुद्ध पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर गुरुवार को दोनो को न्यायिक हिरासत भेज दिया।
यह भी पढ़े
मधेपुरा के स्वास्थ्यकर्मी नीलू, सरिता एवं अमला ने कोविडकाल में किए उत्कृष्ट कार्य
27 वर्षीय युवक टीबी जैसी बीमारी को मात देकर बना चैंपियन
जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में हुआ प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन
बीजेपी नेताओं ने चार राज्यों में जीत पर मनाया जश्न
मशरक सरपंच संघ प्रतिनिधि ने बिहार सरकार पंचायती राज मंत्री को मांगों का सौंपा ज्ञापन