सिधवलिया की खबरें : धोखाधड़ी कर जमीन रजिस्ट्री कराई
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के जोगीरहा गांव की देवकली देवी के जमीन को धोखाधड़ी कर रजिस्ट्री करा लिए जाने की सूचना है ।इस मामले में देवकली देवी के बयान पर तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी सिधवलिया थाने में कराई गई है ।जिसमें जगन्नाथ सिंह, देवेंद्र सिंह और मिनी देवी को आरोपित किया गया है ।पुलिस जांचपड़ताल कर रही है।
तीन युवक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर उत्पाद थाने की पुलिस ने शराब पीने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवकों में महम्मदपुर थाना मंगोलपुर गांव के गणेश महतो, अजय महतो सारण जिला पानापुर थाना सलेमपुर गांव के नंदकिशोर यादव है। जिसे उत्पाद पुलिस ने शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार का न्यायालय भेज दिया।
मारपीट कर पति पत्नी को किया घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिता थाना क्षेत्र के भोजहता गांव में अनीता देवी और उसके पति राजू चौधरी को मारपीट कर घायल कर दिया गया। मारपीट के दौरान गले से मंगलसूत्र और 1 हजार नगदी रुपया भी निकाल लिए जाने की सूचना है। इस मामले में घायल महिला अनीता देवी के बयान पर सिधवलिया थाने में नामजद प्राथमिकी कराई गई है। जिसमें राजकुमार यादव ,सूरज कुमार, लीलावती देवी ,अजीत कुमार रूपक कुमार को आरोपित किया गया है। घटना का कारण रास्ते का विवाद है।
मारपीट में चाचा भतीजा घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के जागिरहा गांव में हुई मारपीट में चाचा संतोष कुमार और भतीजा विवेक को लाठी डंडे व धारदार हथियार से मार कर कुछ लोगों ने घायल कर दिया गया। मारपीट के दौरान सोने के चेन मोबाइल और नगदी भी छीन ली गई ।
इस मामले में घायल संतोष कुमार के बयान पर चार नामजद और 10 – 12 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई ।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है ।घटना का कारण जमीन विवाद है।नामजद व्यक्तियों मे रामपुकार राय,देवेंद्र तिवारी,अतुल कुमार तिवारी औररविंद्रा राय हैँ
यह भी पढ़े
क्या कांग्रेस और खालिस्तान में चोली एवं दामन का सम्बन्ध है?
नीतीश कुमार के बेटे निशांत,राजनीति में नहीं आएंगे,क्यों?
मशरक की खबरें : कार सवार बदमाशों ने ट्रक चालक के सीने में मारी गोली, रेफर
क्या ममता बनर्जी का माइक बंद करने वाला दावा झूठा है?