सिधवलिया की खबरें : भगवान गणिनाथ पूजनोत्सव का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज ,(बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के शेर गाँव स्थित पुरुषोत्तम नाथ मंदिर के प्रांगण मे भगवान गणिनाथ पूजनोत्सव का आयोजन किया गया l पूजनोत्सव के दौरान भगवान गणिनाथ के जयकारे से पूरा क्षेत्र गणिमय हो गया था l गणिनाथ भगवान की पूजा पुरोहित रामाकृष्णन ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजन – हवन कराया l तदोपरान्त सभी यजमानों ने एक बैठक कर भगवान् गणिनाथ का चरित्र वर्णन कर उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया l पूजनोत्सव के उपरांत सभी यजमान महिला पुरुषों ने संगठन की मजबूती एवं सहयोगात्मकता की भावना रखने पर बल दिया l मौक़े पर, पूर्व मुखिया प्रदीप कुमार,मुखिया बीरेंद्र कुमार,मंगल गुप्ता,सोनालाल,मंटू,संदीप कुमार,प्रभुनाथ गुप्ता,जीतेन्द्र कुमार,अमित कुमार,कृष्णा कुमार,प्रेमलत्ता कुमारी सहित अन्य भक्त उपस्थित थे l
महावीर चौक के प्रांगण में दुर्गा पूजा को लेकर हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज ,(बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के सिधवलिया महावीर चौक के प्रांगण मे दुर्गा पूजा को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता रंजन व्याहुत ने किया l बैठक के दौरान सर्वप्रथम पूजा समिति का गठन किया गया जिसमे अध्यक्ष अंशू प्रताप सिंह, सचिव मुन्ना राम, कोषाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार,संयोजक लाल सिंह, सहित अन्य सदस्यों का सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया तथा इस पूजा को श्रद्धा एवं भक्ति से सौहार्दपूर्ण मनाने का संकल्प लिया गया l मौक़े पर,भरत सिंह,शशि सिंह,नंदकिशोर सोनी,शुभम अग्रवाल,सुमित सिंह, नमित कुमार सहित अन्य दुर्गा भक्त शामिल थे l
शराब के नशे मे पाँच युवग गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज ,(बिहार):
उत्पाद थाना महम्मदपुर,महम्मदपुर और सिधवलिया थाना की पुलिस ने बिभिन्न क्षेत्रों मे छापेमारी कर शराब के नशे मे पाँच युवकों को गिरफ्तार किया l उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार सिंह,थानाध्यक्ष अमित कुमार व थानाध्यक्ष सिधवलिया हरेराम कुमार ने बताया कि बरौली थाने के भरकुइयां के नितेश कुमार,माधोपुर ओपी के नेउरी गाँव के रागव यादव, महम्मदपुर थाने के महारानी के संदीप कुमार व दिनेश कुमार तथा सिधवलिया थाना के सकला गाँव के रंजीत कुमार के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर न्यायालय भेज दिया l
शाहपुर में टावर में चोरी कर बिजली जलाने के आरोप में दो लोगो पर प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज ,(बिहार):
विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, बैकुंठपुर के सहायक विद्युत अभियंता रंजीत कुमार चौधरी ने सिधवलिया थानाक्षेत्र के शाहपुर में टावर में चोरी कर बिजली जलाने के आरोप में दो लोगो पर प्राथमिकी कराई है l इंडस टावर लिमिटेड के सर्किल इंचार्ज, भोरे, संतोष कुमार तथा टेक्नीशियन बुंचेया गांव के मुन्ना कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है l कराई प्राथमिकी में जे ई ने बताया कि उक्त दोनो व्यक्तियों ने मीटर से पहले सर्विस वायर में कट करके 15 किलोवाट का लोड लेकर अनाधिकृत रूप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया गया है, जिससे विभाग को 873363 रुपये का नुकसान हुआ है l उक्त व्यक्तियों पर पूर्व से 7749 रुपया बकाया है l तथा निदेशित किया गया है कि उक्त दोनो व्यक्ति अबिलम्ब 87,5,122 रुपये जमा करे अन्यथा कठोर कदम उठाया जा सकता है l
यूपी पुलिस ने अयोध्या राम मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स को भागलपुर से किया गिरफ्तार
सीवान के पचरूखी में पांच दिवसीय एफ एन एच डब्लू का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न.
महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन
रघुनाथपुर में पहली बार हुआ भवन निर्माण मजदूरो का निबंधन
डॉ. संजीव कुमारी को केरल के राज्यपाल द्वारा ‘भाषा विभूति सम्मान’
रघुनाथपुर : ब्रह्मचारी बाबा के स्थान पर शुरू हुआ अखंड कीर्तन
हिंदी के प्रति लगाव बढ़ाने के लिए प्रतिभाओं को किया गया पुरस्कृत
दारौंदा के सरकारी विद्यालयों में मुफ्त पुस्तक एवं FLN किट का वितरण