सिधवलिया की खबरें ः भगवान राम कभी भी अपने स्वयं को बड़ा नहीं समझा
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
भगवान राम कभी भी अपने स्वयं को बड़ा नहीं समझा l वही गुण यदि हर मनुष्य में हो जाय तो मनुष्य सबके लिए पूजनीय हो जाएगा l भगवान राम पर भी पिछले जन्म के कई ऋण थे, जिसे उतारने के लिए त्रेता युग में जन्म लेकर वे ऊऋण हुए l उक्त बातें सिधवलिया प्रखंड के बुचेयाँ गांव स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में आयोजित दुर्गा पूजन सह श्रीराम कथा ज्ञान महायज्ञ के आठवें दिन प्रवचन देते हुए सुश्री तन्नू तिवारी ने कहीं l
उन्होंने कहा कि वनवास जाते वक्त केवट को दर्शन देकर उद्धार किया, जयंत को ब्रह्मास्त्र से वध किया, मामा मारीच, खर और दूषण सहित कई राक्षसों का वध कर उद्धार किया l वहीं, किसकिंधा नरेश बालि को मारकर उद्धार करते हुए सुग्रीव से मित्रता की l जटायू का उद्धार सहित हनुमान को भक्त ही नहीं अपने भाई के समान माना l उन्होंने कहा कि लंका में जाकर भी दुराचारी रावण को मारकर उद्धार किया l उन्होंने अपने जीवन काल में अपने कर्तव्यों से मनुष्य के लिए काफ़ी शिक्षाप्रद प्रदर्शित किया और काफ़ी जीवन यात्रा के दौरान समस्त गुणों को दर्शाया l
उनके भगवान राम की कथा सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए l प्रवचन के दौरान सिधवलिया प्रमुख पति नरेंद्र तिवारी उर्फ बाबू तिवारी , उप प्रमुख रंभा देवी ने संयुक्त रूप से प्रवचन प्रवक्ता तन्नू तिवारी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया l मुकेश, जितेन्द्र, अंगद पांडेय, जितेश, अजीत, गोलू, मनीष, परशुराम प्रसाद सहित अन्य महिला पुरुष श्रोता उपस्थित थे l
महम्मदपुर में रामनवमी के शुभ अवसर पर जुलूस निकाला
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने के महम्मदपुर गांव में रामनवमी के शुभ अवसर पर जुलूस निकाला गया l जुलूस महम्मदपुर गोविंद हाई स्कूल से निकलकर, जोधन मोड़, महम्मदपुर पुरानी बाजार, टेकनावास, सहित अन्य स्थानों पर घुमाया गया l जुलूस के दौरान जय श्री राम के जयघोष से पूरा क्षेत्र गूंज उठा था l जुलूस प्रशासन की देखरेख में निकाली गईं l मौके पर, सी ओ अभिषेक कुमार, बीडीओ रविंद्र कुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, विनय कुशवाहा, विजय कुमार, अमित पांडेय, अनीश, मार्कण्डेय, सहित अन्य श्रद्धालू शामिल थे l
शराब पीकर हंगामा कर रहा एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने क्षेत्र के जलालपुर गांव के एक व्यक्ति शराब पीकर हंगामा कर रहा था जिसकी ग्रामीणों की सूचना पाकर पहुंची सिधवलिया थाने की पुलिस गिरफ्तार कर लिया l
थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति जितेन्द्र बिंद को उत्पाद अधिनियम के तहत् प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय में भेज दिया गया है l
यह भी पढ़े
श्रीराम मनुष्य के जीवन की आचार संहिता है, भाव संहिता है।
प्रभु राम को आत्मसात करने की आवश्यकता है क्यों?
पीएम मोदी ने की ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ की टीम से मुलाकात, ऑस्कर विजेता फिल्म को लेकर कही ये बात
राम का जीवन हर युग में मानवता के लिए प्रेरणा है- P.M.