सिधवलिया की खबरें : डुमरिया घाट पर लाखों लोगों ने लगाई डुबकी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
कार्तिक पूर्णिमा को लेकर सिधवलिया प्रखंड के डुमरिया डुमरिया घाट सहित सलेमपुर, रमपुरवा, टोंडसपुर सहित अन्य घाटों पर लाखों श्रद्धालु गंडक नदी में डुबकी लगाकर पूजा अर्चना किया l
प्रखंड के डुमरिया घाट स्थित रिवर फ्रंट के पास सारण , सिवान, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर सहित उत्तर प्रदेश के कई जिले के श्रद्धालुओं ने मंगलवार की आधी रात से ही घाट पर जमावड़ा शुरू कर दिए थेl लाखों श्रद्धालुओं ने गंडक नदी में डुबकी लगाकर पूजा अर्चना किया l
मां गंगा की कोसी भी भरी गई l मान्यता है कि गंगा नदी के कोसी भरने से श्रृद्धालुओं के कई मन्नतें पूरी हो जाती हैं l कार्तिक पूर्णिमा को लेकर महमदपुर,सिधवलिया तथा बैकुंठपुर की पुलिस बल सुरक्षा में तैनात थे l रिवर फ्रंट पर नियंत्रण कक्ष से स्नान करने वाले इन अन्य श्रद्धालुओं की सहायता भी किए जा रहे थे l
गंडक नदी में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा में एनडीआरएफ की पुरुष एवं महिला बल लगाए गए थे l साथ ही,एंबुलेंस एवं स्वास्थ्य उपचार की व्यवस्था भी की गई थी l डुमरिया घाट दो दिवसीय मेले के दौरान श्रृंगार, लोहे ,खाने-पीने, मिठाई की दुकानें खूब सजाई गई थी एवं इनकी बिक्री भी खूब हो रही थी l अधिकांश काठ की एवं सिंगार की दुकाने मेले की शोभा बढ़ा रही थी l
वंध्याकरण कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में वंध्याकरण कार्यक्रम आयोजित हुए l डॉक्टर मनवर आलम की देखरेख में बारह महिलाओं का बंध्याकरण किया गया l मौके पर डॉ. अभिजीत, विजय राय , लाल महम्मद, सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे l
कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान गंडक में डूबने से युवक लापता
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया प्रखंड के महम्मदपुर थाने के टंडसपुर गांव के समीप नारायणी नदी में कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान करने गए 37 वर्षीय युवक डूब कर लापता हो गया। घटना मंगलवार की सुबह नौ बजे की बताई जा रही है। लापता युवक इसी गांव के मोतीलाल राय का बेटा दिनेश कुमार राय है।
घटना के संबंध में बताया गया कि दिनेश नहाने के लिए जैसे ही नदी में उतरे। पैर फिसलने की वजह से गहरे पानी में डूब गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों के अलावे डुमरियाघाट में पेट्रोलिंग कर रही एसडीआरएफ की टीम को दी। एसडीआरएफ की टीम टंडसपुर गांव पहुंचकर नारायणी नदी में सर्च अभियान चलाया।
सर्च अभियान के दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ संजीव कुमार, सीओ अभिषेक कुमार, बैकुंठपुर के प्रभारी सीओ पंकज कुमार, महम्मदपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे। लापता युवक की सकुशल बरामदगी की उम्मीद में नारायणी नदी के तट पर परिजन एवं ग्रामीण जमे हुए थे। उधर घटना के बाद लापता युवक के परिजनों में कोहराम मच गया है। लापता दिनेश की पत्नी रंजू देवी, मां मराछी देवी, भाई दिनेश राय, मंतोष राय, बहन मंजू, रिंकू, पूजा सहित अन्य परिजन सकुशल बरामदगी की गुहार लगा रहे थे।
देव दीपावली के शुभ अवसर पर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले सिधवलिया प्रखंड के डुमरिया गंडक नदी के तट स्थित रिवर फ्रंट पर देव दीपावली के शुभ अवसर पर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुए l दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं श्रद्धालुओं ने हजारों दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया l
दीपोत्सव के दौरान रिवरफ्रंट एवं घाटों पर मनमोहक छटा बिखेर रहे थे l दीपोत्सव का कार्यक्रम के दौरान श्री तिवारी ने कहा कि घाट एवं मेले की लचर व्यवस्था सरकार की पोल खोल कर रख दिया है कहीं भी साफ सफाई एवं सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है l मौके पर तेजेश्वर मिश्र,पूर्व मुखिया विनय कुमार यादव, संजय सिंह, मनोज कुमार दुबे ,मुन्नू तिवारी प्रदीप पांडेय, पवन गुप्ता , सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे l
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पिता पुत्र घायल
राज्यस्तरीय सम्मेलन में भाग लेने को लेकर सरपंच संघ की हुई बैठक, बनी रणनीति
बड़हरिया में डंपर से कुचलने से वृद्ध की मौत,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
दरौली के अमरपुर में एक अधेड़ महिला की गला रेत कर हत्या
सीवान के दरौली में कार्तिक पूर्णिमा पर दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान
सोनपुर मेला के दौरान बेरोजगारों को रोजगार दिए जाएंगे