सिधवलिया की खबरें – लालकिशोर शर्मा हत्याकांड में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थानाक्षेत्र के सुपौली में हुए लालकिशोर शर्मा हत्याकांड में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है l थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पुलिस बल के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रहे हैं l इसी क्रम में रविवार की रात कांड में सलिप्त एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया l थानाध्यक्ष धनंजय कुमार द्वारा लालकिशोर हत्याकांड के नामजद आरोपी बाबूलाल शर्मा को गिरफ्तार किया गया जिसे न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया गया l
महिला से मारपीट कर सोने का चेन और 12700 रुपये छीन लिए
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थानाक्षेत्र के बाजार खजुरिया गाँव के हैदर अली की पत्नी नगमा खातून के घर घुसकर कुछ लोगो द्वारा मारपीट कर सोने का चेन और 12700 रुपये छीन लिए गए l इस मामले में पीड़ित नगमा खातून द्वारा इसी गाँव के इमाम हुसैन और लादेन हुसैन के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है l पुलिस मामले की छानबीन कर रही है l
शादी के बाद ससुरालियों ने किया प्रताडि़त
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सारण जिला अंतर्गत मशरख थानाक्षेत्र के घोघिया गांव निवासी रामजी चौधरी के पुत्र अरबिंद कुमार द्वारा सिधवलिया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उनकी बहन की शादी सिधवलिया थानाक्षेत्र के शेर गांव निवासी बागेश्वरी राय के पुत्र विजय राय से हुई है और शादी के बाद से ही उनके परिजनों द्वारा इनकी बहन के साथ मारपीट किया जाता रहा है तथा प्रताड़ित किया जाता है l मामले में अरबिंद कुमार द्वारा दीपू राय,विजय राय,संजय राय सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है l
दो वर्ष पूर्व भी युवक के पिता हीरा ठाकुर पर जानलेवा हमला हुआ था
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाना क्षेत्र के मौजे सुपौली गांव में ताश खेलने व जमीन संबंधित विवाद में युवक लालकिशोर शर्मा की चाकू गोदकर हुई हत्या के दो वर्ष पूर्व भी युवक के पिता हीरा ठाकुर पर जानलेवा हमला हुआ था ।यह तो सौभाग्य था की इस हमले में हीरा ठाकुर गंभीर रूप से घायल होकर बच गए लेकिन उसके बाद जमीन विवाद का निपटारा पर प्रशासनिक या परिवारिक सदस्य जागरूक नही हुए जिस कारण पुस्तैनी घर व घर के जमीन बटवारे पर चारों भाइयों में सहमति नहीं बन पाई ।
जिसके कारण संपूर्ण जमीन बंटवारा के बावजूद पुश्तैनी घर का बटवारा नहीं हो सका ।जिस कारण चारों भाइयों में विवाद की शुरुआत होनी शुरू हो गई थी । हीरा ठाकुर चार भाई है जिसमे दो भाई बुचुन ठाकुर और तिरपन ठाकुर झुमरी तिलैया में पूरे परिवार के साथ रहकर अपना कारोबार करते हैं। जबकि गांव में शिवबालक ठाकुर और हीरा ठाकुर का ही परिवार रहता है ।
हीरा ठाकुर के तीन बेटे में से मृतक लालकिशोर शर्मा सबसे छोटा छोटा था ।बड़ा भाई धर्मेंद्र और राम बाबू है।जो अपने पिता हीरा शर्मा के साथ जानलेवा हमला में गंभीर रूप से घायल गोरखपुर में जीवन मौत के बीच जूझ रहे हैं।जिसमे हीरा शर्मा की भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
उलेखनीय है कि मौजे सुपौली गांव में शनिवार दो पहर विवादित जमीन पर ताश खेलने के विवाद पर चाकू से गोदकर एक युवक लाल किशोर शर्मा की हत्या कर दी गई और उसे बचाने गए उसके भाई धर्मेंद्र शर्मा,रामबाबू शर्मा,पिता हीरा ठाकुर और मा कलावती देवी को चाकू मारकर घायल कर दिया गया था।जिसमे महिला इलाज के बाद घर पहुच गयी किंतु मृतक के पिता और भाई सहित तीन व्यक्ति अभी गोरखपुर में इलाजरत ही है।
मुख्य आरोपित की तलाश में पुलिस कर रही ताबड़तोड़ छापेमारी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के मौजे सुपौली में चाकू गोद युवक की हत्या के मामले के मुख्य आरोपी घटना के तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ नहीं लग सका । पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में गोपालगंज के अलावे सिवान,चंपारण जिले में भी आरोपी की तलाश में तबातोड़ छापामारी कर रही है ।पर पुलिस को इस मामले में सफलता हाथ नहीं लगी है । थानाध्यक्ष धनंजय का दावा है कि शीघ्र ही मुख्य आरोपी को धर दबोचा जाएगा। पुलिस द्वारा हत्याकांड के मुख्य आरोपी के दो बेटे को भी हिरासत में लेने की सूचना है ।किंतु पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है ।पुलिस हत्याकांड के मुख्य आरोपी के कॉल ट्रैक के साथ सगे संबंधियों के यहां भी ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि दो दिन में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़े
पानापुर में युवक की पीट पीटकर हत्या
श्रीनारद मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार सड़क दुर्घटना में घायल
युवक की खूंटे से बांधकर पिटाई,महिला से छेड़छाड़ के आरोप में पंचायत ने सुनायी सजा.
पेट्रोल पंप के मैनेजर से 4.76 लाख की लूट
ऑपरेशन ब्लू स्टार: कौन था भिंडरांवाले? ‘चरमपंथी’ या ‘शहीद’!
क्या जल्द खत्म होगा नूपुर शर्मा का निलंबन?
धार्मिक टिप्पणी हमारे विचार नहीं–भारत