सिधवलिया की खबरें ः आग लगने से लाखों की संपति नष्ट
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने क्षेत्र के जलालपुर गांव के वार्ड नंबर 9 में एक व्यक्ति के दालान में अचानक आग लगने के कारण लगभग 4 लाख 50 हजार रुपए की संपत्ति न राख हो गईं l मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने अग्निशमन और पंप सेट की मदद से आग पर काबू पाया l
बताते चलें कि मंगलवार को देर शाम जलालपुर गांव वार्ड नंबर 9 के गजेंद्र कुमार राय के दालान में अचानक आग लग गई l जिसमे रखे बेलोरो, जेनरेटर, धान, गेहूं, तथा आवश्यक कागजात देखते ही देखते धू धू कर जलकर राख हो गईं lग्रामीणों पहुंच पाते, तबतक लगभग 4 लाख 50 हजार रूपए की सम्पत्ति राख हो गई l
ग्रामीणों ने अग्निशमन दस्ता और पंपसेट की मदद से आग पर काबू पाया l मौके पर पहुंचे मुखिया गुड्डू सिंह ने अग्निपिरितो को सांत्वना दिया l
सदौवा गांव से प्राथमिक अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
सिधवलिया थाने की पुलिस ने सदौवा गांव में छापमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया l एस आई सतिभा कुमारी ने बताया कि सदौवा गांव के राकेश राय के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत् प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय में भेज दिया गया है l
45लीटर देशी शराब के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गुप्त सूचना पाकर पहुंची सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के परसौनी गांव में छापमारी कर 45लीटर देशी शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि परसौनी गांव के मुकेश नट और रिंकू देवी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत् प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय में भेज दिया l
मारपीट में दो महिला समेत तीन व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
महम्मदपुर थाने क्षेत्र के बुधसी गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो महिला समेत तीन व्यक्ति घायल हो गए l घायलाें में ललिता देवी, कमलावती देवी और रंजीत कुमार हैं l
शराब पीकर हंगामा कर रहे तीन व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
महम्मदपुर थाने की पुलिस मिली सूचना के आधार पर थाने क्षेत्र के महम्मदपुर मोड़ पर छापमारी कर शराब पीकर हंगामा कर रहे तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि माझा थाना क्षेत्र के जाफर टोला के विनोद महतो, थावे थाना क्षेत्र के कबिलासपुर के दिनेश साह और सारण जिले के तरैया थाने क्षेत्र के आकुचक गांव के जयकिशोर राम के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत् प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय में भेज दिया गया है l
900 मिली. अंग्रेज़ी शराब के साथ गिरफ्तार
.श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गुप्त सूचना पाकर पहुंची महम्मदपुर थाने की पुलिस थाने क्षेत्र के महम्मदपुर गांव छापमारी कर 900 मिली. अंग्रेज़ी शराब के साथ गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि शराब बेचने का आरोपी विकास कुमार के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत् प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय में भेज दिया गया है l
यह भी पढ़े
सारण शिक्षक के महागठबंधन के प्रत्याशी रहे आनंद पुष्कर शिक्षकों के हक के लिए लगातार लगे हुए हैं
अमनौर प्रमुख एवं बीडीसी के सदस्यों ने मनरेगा कार्यालय में मारा ताला, किया विरोध
Operation Eagle: सबसे बड़े एरियल रेस्क्यू मिशन पर आधारित होगी फिल्म, 3D में होने जा रही है रिलीज
RR vs LSG Live Score, IPL 2023: राजस्थान ने लखनऊ के खिलाफ जीता टॉस, लिया ये फैसला