सिधवलिया की खबरें :  आग लगने से डेढ़ लाख रुपए की संपत्ति राख

सिधवलिया की खबरें :  आग लगने से डेढ़ लाख रुपए की संपत्ति राख

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने क्षेत्र के ढेहा सुपौली गांव के सुपौली पंचायत भवन के समीप एक व्यक्ति के झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से डेढ़ लाख रुपए की संपत्ति राख हो गईं l मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया l बताते चलें कि मंगलवार की रात्रि 9 बजे ढेहा सुपौली गांव के सुपौली पंचायत भवन के समीप स्थित मुकुर महतो के घर में अचानक आग लग गई l

देखते ही देखते झोपड़ीनुमा घर में रखे बर्तन, कपड़े, गहने, विछावन, नगदी सत्तर हजार रूपए सहित डेढ़ लाख रूपए की सम्पत्ति राख हो गई l वहीं, मौके पर पहुंचीं प्रखंड प्रमुख माला देवी, मुखिया कुसुम देवी, तथा अन्य लोगों ने पहुंच कर अग्नि पिरित परिवारों को आर्थिक मदद के साथ सांत्वना दिया l

 

शराब पीने के नौ लोग गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

महम्मदपुर थाने की पुलिस ने केशो गौरा सहित अन्य गांवो में छापमारी कर शराब के नशे में चार शराब पीने के आरोपी को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि केशो गौरा के अमरजीत कुमार, महम्मदपुर के शहजाद हुसैन, कटेया खास के गुड्डू सहनी और कटेया के मजिष्टर राय शराब पीकर हंगामा कर रहें थे l थाने की पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज न्यायिक हिरासत में भेज दिया l वहीं

थाने के पंडित पुर और बिशुनपुरा गांव में छापमारी कर शराब के नशे में पाँच शराब पीने के आरोपी को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पंडितपुर गांव केआनंद कुमार और बब्लू कुमार तथा बिशुनपुरा कोठी गांव के मैनुद्दीन मंसूरी, समसुद्दीन मंसूरी और जियाद हुसैन शराब पीकर हंगामा कर रहें थे l थाने की पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज न्यायिक हिरासत में भेज दिया l

यह भी पढ़े

पंचायत शिक्षक को नियोजन इकाई ने किया सेवा मुक्त

फूलों की होली के साथ महादेवा महोत्सव का हुआ समापन

ई-रिक्शा चालक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, सड़क पर मिला 25 लाख रुपये से भरा बैग पुलिस को सौंपा

हत्या के विरोध में टारी बाजार दिन भर रहा बन्द.टायर जलाकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

कलकत्ता से सीवान आने के दौरान सिसवन के एक व्यक्ति की ट्रेन में हुई संदिग्ध मौत

छपरा: सोशल मीडिया की जगह बंद कर दी इंटरनेट सेवा

मेंहदार महोत्‍सव को लेकर डीडीसी एसडीओ ने स्‍थल का किया निरीक्षण

रघुनाथपुर के टारी में युवक की गोली मारकर की हत्या,शव को सड़क किनारे फेंका

सीवान में अनियंत्रित बाइक ने बच्ची को कुचला, मौत

Leave a Reply

error: Content is protected !!