सिधवलिया की खबरें : एलआईसी की तरफ से कराई गई क्विज प्रतियोगिता
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
भारतीय जीवन बीमा निगम इस वर्ष 66 वां बीमा सप्ताह मना रहा है। इसी कड़ी में बैकुंठपुर एसओ कार्यालय में बीमा सप्ताह कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बैकुंठपुर एसओ के शाखा प्रबंधक अनुज कुमार ने गुरुवार को रणधीर इंटरनेशनल स्कूल खैरा आजम में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया।
प्रतियोगिता का आयोजन वर्गवार तरीके से किया गया। जिसमें सीनियर एवं जूनियर क्लास के बच्चे सम्मिलित हुए। क्विज प्रतियोगिता स्कूल में पहली बार होने से बच्चों में गजब का उत्साह दिखा। प्रत्येक कक्षा के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाने के लिए पुरस्कृत किया गया।
एलआईसी एसओ के शाखा प्रबंधक अनुज कुमार ने स्कूली बच्चों को पदक से सम्मानित किया। प्रतियोगिता के आयोजन में बैकुंठपुर एसओ के विकास अधिकारी अमित कुमार सिंह, वरिष्ठ अभिकर्ता धनंजय कुशवाहा, उपेंद्र कुमार प्रसाद, संयोजक रजनीश कुमार ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
नीलगाय हत्याकांड में छह लोगों पर केस दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के बिशनपुरा कोठी गांव में नीलगाय हत्याकांड को लेकर थाने में 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी इसी गांव के हरेंद्र प्रसाद ने दर्ज कराई है।
थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर प्राथमिकी अभियुक्त परवेज आलम तथा नसरुद्दीन आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़े
गोलियों की तरतराहट से थर्राया पटना, एक छात्र के पैर में लगी गोली
तरंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने जलवा बिखरा
मोबाइल दुकान से 60 मोबाईल और बैटरी 20 हजार रुपये नगद चोरी
नीट की परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों ने परचम लहराया
यात्राओं ने बदल दी भारतीये सत्ता की तस्वीर,कैसे ?