सिधवलिया की खबरें : कृषक जागरूकता अभियान के तहत निकाली गई रैली

सिधवलिया की खबरें : कृषक जागरूकता अभियान के तहत निकाली गई रैली

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):


गोपालगंज जिले के पूर्वांचल में गन्ना किसानों को जागरूक करने के लिए कृषक जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत तीन दिवसीय रैली सोमवार की सुबह मिल परिसर से रवाना की गई चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष शशि केडिया ने हरी झंडी दिखाकर रैली में शामिल पदाधिकारियों एवं कर्मियों को रवाना किया गन्ने उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर यह अभियान शुरू किया गया है।

अभियान के तहत किसानों को उन्नत एवं उन्नतशील प्रभेद से गन्ने की बुवाई करने की जानकारी दी जा रही है। ऊंची जमीन वाली प्रभेद के बारे में किसानों के बीच विस्तृत चर्चा की जा रही है। इसके अलावे जलजमाव वाले निचले हिस्से की जमीन में जल्द सहन करने वाली गन्ने की प्रजाति लगाने की सलाह दी जा रही है। गन्ने की फसल को नुकसान से बचाने के लिए विभिन्न उपायों पर भी रैली में शामिल कर्मी किसानों के बीच साझा कर रहे हैं।

मृदा उपचार, बीज उपचार, गन्ने की फसल में लगने वाली बीमारी ,कीड़ों के प्रकोप से बचाव के बारे में बताया जा रहा है। ताकि फसल सुरक्षित रहने की स्थिति में गन्ने की पैदावार अधिक से अधिक किया जा सके। पहले दिन रैली में शामिल चीनी मिल के गन्ना विकास विभाग के कर्मी तेलमापुर, जामो, गोरेयाकोठी, इमिलिया मोड़, बिशनपुरा, आजवीनगर सहित दो दर्जन से अधिक गांवों में यह अभियान चलाया गया। बाइक रैली का नेतृत्व गन्ना विभाग के उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह कर रहे थे। रैली में एजीएम आशीष खन्ना, गन्ना विभाग के कार्यपालक उपाध्यक्ष राकेश सिंह चौहान, प्रोडक्शन मैनेजर राकेश कुमार गोसाई, आईटी प्रबंधक डीवी सिंह, टेक्निकल मैनेजर ओम प्रकाश सिंह, फाइनेंशियल मैनेजर दीपक राजगढ़िया, राजीव पिल्लई सहित कई लोग मौजूद थे।

 

शराब के नशे में हंगामा कर रहा युवक गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के बरहीमा मोड़ पर शराबy के नशे में हंगामा कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक कुचायकोट थाना के रामपुर माधो गांव का प्रमोद यादव है। जिसे न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेजा गया है।

उत्पाद अधिनियम के तहत आरोपित गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया पुलिस ने लोहिजरा ठेकहां गांव में छापेमारी कर उत्पाद अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले में फरार चल रहे आरोपित लाल किशोर बिंद को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में गोपालगंज दिया है।

सिधवलिया से अगवा किशोरी छपरा में बरामद

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के लोहिजरा गांव से अगवा किशोरी को पुलिस ने छपरा से नाटकीय ढंग से बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि बरामद किशोरी को धारा 164 के बयान के लिए न्यायालय भेजा गया है। साथ ही किशोरी के परिजनों को भी जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़े

नवजात शिशुओं को दो बूंद की दवा पिलाकर सिविल सर्जन ने की 5 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत:

पारंपरिक पद्धति द्वारा पशु लंपी त्वचा रोग का उपचार के लिए बैठक

सड़क दुर्घटना में व्यवसायी की पत्नी की हुई मौत

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!