सिधवलिया की खबरें ः   रेलवे की परीक्षा में हुई धांधली में राजद विधायक ने छात्रों के हित में दिया धरना 

 

सिधवलिया की खबरें ः   रेलवे की परीक्षा में हुई धांधली में राजद विधायक ने छात्रों के हित में दिया धरना

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया गोपालगंज (बिहार)

सिधवलिया । रेलवे की परीक्षा में हुई धांधली और छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर आहुत बिहार बंद पर सिधवलिया के डुमरिया एन एच 27 पर महागठबंधन के नेताओं ने वि रोध मार्च निकाल कर अपनी उपस्थिति जरूर दिखाई. यह विरोध मार्च डूमरिया चारमुहानी पर आकर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया। जिसके कारण चारमुहानी पर दो घण्टे तक रॉड जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। वहीं मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राजद विधायक प्रेमशंकर यादव ने कहा कि देश में सरकारी फौज से अधिक पढ़े लिखे बेरोजगार नौजवानों की फौज सरकार ने बेरोजगारी बढ़ाकर खड़ी कर दी है ।

जिस दिन नौजवान सड़कों पर उतर जायेंगे । पूरा देश बदल जायेगा और इस दमनकारी शोषणकारी व्यवस्था को उखाड़ फेंका जायेगा । उन्होंने पटना सहित अन्य जगहों पर छात्रों की पिटाई की कड़ी निंदा की। साथ ही आंदोलनकारी छात्रों से वार्ता कर तुरंत उनके समस्याओं को सुनने व समाधान करने की सरकार से मांग की। सभा को माले नेता पिंटू पांडेय,बिरुलाल मांझी, विक्रमा प्रसाद, प्रेम यादव,सन्तु सहनी सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे ।

 

बिजली चोरी कर उपयोग करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया गोपालगंज (बिहार)

सिधवलिया । विधुत सब स्टेशन झंझवा के द्वारा बीते सोमवार को की गई छापेमारी में व्यक्तियों की पहचान हुई जो कि विधुत ऊर्जा की चोरी कर उयोग कर रहे थे। विधुत विभाग के द्वारा गठित छापेमारी टीम में कनीय विधुत अभियंता ज्योतिष कुमार,कनीय सारणी पुरुष केशव प्रसाद पटेल के साथ क्षेत्रीय मिस्त्री भी शामिल थे।इस मामले में जे ई जोतिष कुमार के बयान पर कुशहर के मिंटू राम,सनेजर राम,उमेश प्रसाद,शैल देवी पति रामायण प्रसाद,टंडसपुर के मुन्ना महतो,राजेश राय, डुमरिया के रामनाथ राय, रामपुरवा के संजय शर्मा, संतोष कुमार ,ललन राम,पारस प्रसाद और अरबिंद कुमार सहित एक दर्जन लोगों के विरुद्ध अबैध तरीके से विजली का उपयोग करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है।

 

दस हजार से ज्यादा बिजली बिल बकाया होने पर कटेगा कनेक्शन

श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया गोपालगंज (बिहार)

विजली विभाग के द्वारा लम्बे समय से बिजली बिल बकाया रखने या वैसे बड़े बकायेदार जिनका बिजली बिल दस हजार से अधिक है उनका बिजली बिल काटना प्रारम्भ कर दिया है।सिधवलिया बाजार में गुरुवार को 54 बड़े बकायदारों का बिजली कनेक्शन काटा गया।जे ई जोतिष कुमार ने बताया कि सिधवलिया में तकरीबन चौबीस हजार बिजली उपभोक्ता है।जिसमे मात्र आठ हजार बिजली उपभोक्ता ही समय से बिजली बिल जमा करते है बाकी सोलह हजार बिजली उपभोक्ता असमय बिजली बिल जमा करते है।ऐसे बिजली उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली विभाग सख्ती बरतनी शुरू कर दिया है।बड़े बिजली बिल के बकायदारों के खिलाफ इस माह कुल 154 लोगो का कनेक्शन काटा गया है और आगे भी बड़े बिजली बिल बकायदारों के बिजली कनेक्शन काटना की करवाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़े

पुतला दहन और चक्का जाम कर नगर पालिका चौक पर किया सड़क जाम

कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तारा चन्द्र को मिला अभिनव किसान पुरस्कार

सुरेशचन्द्र शुक्ल विदेश में महात्मा गाँधी की पत्रकारिता के संवाहक है – प्रो. शैलेन्द्र कुमार शर्मा.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!