सिधवलिया की खबरें ः स्कूली बच्चों नेशराबबंदी को सफल बनाने के लिए निकाला प्रभात फेरी
श्रीनारद मीडिया‚ रिज़वान उर्फ़ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज ( बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के प्रारम्भिक स्कूलों के बच्चों के द्वारा गुरुवार को प्रभातफेरी निकाली गई। इस दौरान स्कूली बच्चे हाथो मे मध निषेध के नारे लिखे तख्तियां लेकर पोषक क्षेत्र में घूम घूमकर ग्रामीणों को जागरूक कर रहे थे और एक दो एक दो सिगरेट छोड़ दो।नशा छोड़ो बच्चो के भविष्य से नाता जोड़ो।एक दो एक दो, शराब की बोतल फोड़ दो। जैसे नारे लगाते हुए अभिभावकों को मध निषेध को लेकर जागरूक किया गया ।इसके पूर्व स्कूलों मे बच्चो के द्वारा चित्रकला और निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित कर नशा मुक्त बिहार निर्माण पर प्रतियोगिता आयोजित किया गया है।जिसमे सफल छात्रों को स्कूल प्रबन्धन के द्वारा सम्मानित भी किया गया है।इस दौरान मिडिल स्कूल महम्मदपुर,डुमरिया ,सिधवलिया बाजार,गंगवा,बहादुरा, चांदपराना सहित सभी सरकारी स्कूलों में प्रभातफेरी निकल अभिभावकों को मध निषेध को लेकर जागरूक किया ।
अनियमितता का वीडियो बनाने पहुचे वार्ड सदस्य को मारपीट कर जख्मी कर दिया
श्रीनारद मीडिया‚ रिज़वान उर्फ़ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज ( बिहार)
स्थानीय थाना के खजुरिया पंचायत के वार्ड नम्बर 13 में मनरेगा के तहत मिट्टी भरने का काम मुखिया के भाई व उनके समर्थक के द्वारा कराई जा रही थी। जिसमे की जा रही अनियमितता का वीडियो बनाने पहुचे वार्ड सदस्य को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया ।इस मामले में पीड़ित स्थानीय ग्राम पंचायत सदस्य लालबाबू प्रसाद यादव ने मुखिया संदीप कुमार के भाई धुरूप बैठा व उनके समर्थकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उनके वार्ड में मनररेगा से चल रहे कार्य को कराया जा रहा था वही ये कहने पर की मनररेगा का कार्य मजदूरों से कराइये ताकि यहां के लेबर कार्ड धारियो को फायदा के साथ रोजगार भी मिल सके इसी बात पर नाराज होकर धुरूप बैठा गाली गलौज करते हुए लाठी से हमला कर दिया जबकि उनके समर्थकों के द्वारा सोने का चेन, पैसे व मोबाईल छीन ली गयी है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मंगोलपुर के एक बच्चे को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
श्रीनारद मीडिया‚ रिज़वान उर्फ़ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज ( बिहार)
मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के मंगोलपुर के एक बच्चे को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर l बताते चलें कि मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के मंगोल पुर निवासी अरविंद सिंह का 6 वर्षीय पुत्र रिशु कुमार को एक अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर बच्चा हुआ बुरी तरह घायल l घायल बच्चे का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है l
बच्ची को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
श्रीनारद मीडिया‚ रिज़वान उर्फ़ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज ( बिहार)
सिधवलिया थाना क्षेत्र के बिसुनपुरा कोठी (भक्तिन के पुल के पास ) एक बच्ची को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर l प्राप्त जानकारी के अनुसार सिधवलिया थाना क्षेत्र के बिसुनपुरा कोठी भक्तिन के पुल के पास दिनेश महतो का 6 वर्षीय पुत्री सालू कुमारी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर बच्ची हुई बुरी तरह घायल घायल बच्ची का ईलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा हैǃ
यह भी पढ़े
शहर की लाइफ लाइन दाहा नदी पूल को चालू करने को जनहित याचिका दायर
तैयारी पूरी ,धूमधाम से मनेगी भारत रत्न पंडित महामना की जयंती
साहित्य किसी समाज की विचार-परंपरा का वाहक होता है,कैसे?
हिंदू देह है और हिंदुत्व उसकी आत्मा, शब्द अलग पर मायने एक.