सिधवलिया की खबरें : जलालपुर खुर्द गांव से ट्रक चोरी

 

सिधवलिया की खबरें : जलालपुर खुर्द गांव से ट्रक चोरी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने क्षेत्र के जलालपुर खुर्द गांव में एक व्यक्ति की ट्रक की चोरी अज्ञात चोरों ने कर लिया जिसकी प्राथमिकी दर्ज कर सिधवलिया थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है l प्राप्त जानकारी के अनुसार सिधवलिया थाने के जलालपुर खुर्द गांव के सुजीत कुमार का ट्रक जिसका नंबर बीआर जी ए 6688 है ,को चालक जलालपुर स्थित स्कूल के पास लगाकर अपने घर चला गया l देर रात्रि अज्ञात चोरों ने मौका पाकर ट्रक को लेकर फरार हो गए l सुजीत कुमार के आवेदन के आधार पर सिधवलिया थाने की पुलिस अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज के मामले की छानबीन कर रही है l

 

कचहरी सचिवों एवम न्याय मित्रों का छः माह से नहीं मिला वेतन

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के  सिधवलिया प्रखंड के दर्जनों कचहरी सचिवों एवम न्याय मित्रों का छः माह से वेतन नहीं मिलने के कारण यह दशहरा पर्व फीका पड़ गया है जिससे उनमें रोष व्याप्त है l बताते चलें कि सिधवलिया प्रखंडान्तर्गत तेरह पंचायत हैं जिसमे तेरह कचहरी सचिव और तेरह न्याय मित्र हैं l ये सभी लोग सरकार द्वारा अन्य संचालित योजनाओं के कार्यों में प्रखंड कार्यालय को सहयोग भी देते हैं, फिर छः माह हो गए ,इनका मानदेय नहीं मिलने से भुखमरी का सामना कर तो रहे ही थे ,परंतु यह दशहरा भी फीका पड़ गया है जिसके कारण उनमें रोष व्याप्त है l कचहरी सचिवों इन न्यायमित्रो में रामदेव मांझी, अजहर हुसैन, रामदयाल माँझी,संजय कुमार, रंजिता देवी , किरण कुमारी,संगीता कुमार आदि का कहना है कि यदि अविलंब उनका मानदेय नहीं मिला तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे l

 

जमीनी विवाद  में  हुई मारपीट में तीन लोग घायल

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के सदौवा गांव में जमीनी विवाद के मामले में मारपीट के दौरान तीन लोग घायल हो गए l जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है l घायलों में भीम कुमार राम, करण कुमार राम,और विशाल कुमार राम बताए जाते हैं l

 

वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शुभारंभ हुआ शारदीय नवरात्रि

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड क्षेत्र में शारदीय नवरात्रि मां दुर्गा के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शुभारंभ हुआ l प्रखंड क्षेत्र के हर घरों में मां दुर्गा की पूजा की शुरुवात हुई l वहीं, प्रखंड के झाझवा, खोरमपुर,सिधवलिया , महम्मदपुर, केशो गौरा , शेर सहित दर्जनों स्थानों पर भव्य पूजा पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित के कलश की स्थापना की गई l बच्चों से लेकर और महिला – पुरूषों में मां दुर्गा के प्रति काफी आस्था देखी गई l वहीं, रिमझिम बारिश के बाद भी बाजारों और पूजा पंडालों में गजब की आस्था और उत्साह देखा गया l

 

अमरपुरा गांव से पुलिस ने छापमारी कर 12.4 लीटर देशी शराब बरामद किया

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गुप्त सूचना के आधार पर महम्मदपुर थाने की पुलिस ने थाने के अमरपुरा गांव के बिकेश साह के घर छापमारी कर 12.4 लीटर देशी शराब बरामद किया l वहीं,शराब बेचने का आरोपी बिकेश साह भागने में सफल हो गया l थाने की पुलिस के द्वारा आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है l

यह भी पढ़े

मां अम्बिका भवानी के दरबार में दर्शन करने उमड़ी भक्तों की भीड़

मशरक की खबरें :  अपराध नियंत्रण के लिए मशरक पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

पानापुर में मृत शिक्षकों के परिजनों को दी सहयोग राशि 

पुलिस के जवान ने ही स्वर्ण व्यवसायी से सोना लूटा, सारण पुलिस ने  मामले का किया उद्भेदन

डगमगाते कदमों को मंजिल तक पहुंचाने के लिए  सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 3 और 5 अक्टूबर को

Raghunathpur: सुप्रसिद्ध रतन ब्रह्म स्थान पर शारदीय नवरात्रि के साथ शुरू हुआ 10 दिवसीय अखंडअष्टयाम 

Leave a Reply

error: Content is protected !!