सिधवलिया की खबरें – टीकाकरण की रफ़्तार अन्य प्रखंडों की अपेक्षा काफी आगे
श्रीनारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया गोपालगंज बिहार
सिधवलिया प्रखंड मे कोरोना महामारी को लेकर हो रहे टीकाकरण की रफ़्तार अन्य प्रखंडों की अपेक्षा काफी आगे है।जिले मे तीसरा स्थान सिधवलिया प्रखंड का कोरोना टीकाकरण मे है। पचासी प्रतिशत लोगो को कोरोना का टीकाकरण हो चुका है।हेल्थ मैनेजर अमरेंदर कुमार ने बताया कि 94507 लोगो कि जगह 80051 व्यक्तियो को कोरोना का टीका दिसम्बर माह तक लग चुका है वहीं 65155 व्यक्तियो ने कोरोना कि दूसरी डोज का टीका भी ले चुके है।दूसरा डोज टीका लेने वाले लोगो का औसत एकासी फीसदी है।हेल्थ मैनेजर ने बताया कि शीघ्र ही शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त किया जाएगा।जिसके लिए स्वस्थ्य विभाग कृत संकल्पित है।
पुलिस ने बासघाट मसूरिया और टंडसपुर गांव से दो शराबियो को गिरफतार कर जेल भेज दिया
श्रीनारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया गोपालगंज बिहार
महम्मदपुर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो गाँवो यथा, बासघाट मसूरिया और टंडसपुर गांव से दो शराबियो को गिरफतार कर जेल भेज दिया।गिरफतार शराबियो मे बासघाट मसूरिया के रंजीत कुमार व टँडसपुर के श्रवण कुमार हैं। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को उस वक्त गिरफतार किया जब दोनों शराब के नशे मै घर पर ही गाली गलौज कर रहे थे।इस मामले में दोनों शराबियो के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई।