सिधवलिया की खबरें : आंगनबाड़ी केन्द्र का भवन कार्य ठप होने से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले सिधवलिया प्रखंड के बुधसी पंचायत के हरपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 38 का भवन निर्माण कार्य वर्षों से ठप रहने के कारण दर्जनों ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया l प्रदर्शन के दौरान उनका कहना था कि इस लंबित भवन निर्माण कार्य आरंभ नहीं किया गया, तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे l बताते चलें कि बुधसी पंचायत के हरपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 38 का भवन निर्माण कार्य 2010 से पूर्व आरंभ हुआ l इस भवन निर्माण हेतु नींव का कार्य संपन्न हुआ l परंतु इसे बांधने हेतु लिंटरिंग का कार्य संपन्न नहीं किया गया और कार्य बंद कर दिया गया l तदोपरांत, त्रिस्तरीय चुनाव के संपन्न होने पर पंचायत का
प्रतिनिधित्व बदल गया l निर्माण चालू कराने हेतु ना ही पदाधिकारी ध्यान दिए और ना कोई जनप्रतिनिधि आगे आए l जिसके कारण इस आंगनबाड़ी केंद्र भाड़े के मकान में ही चल रहा है l ग्रामीणों में लालबाबू माझी, गणेश माझी, पंकज कुमार, धर्मनाथ मांझी,शिवनाथ साह, बीर बहादुर पटेल, द्वारिका साह, मन्तोश साह , नवनीत कुमार, विवेक कुमार शहीद दर्जनों प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इस लंबित कार्य को अभिलंब आरंभ नहीं किया गया, तो उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे l
महिला ने कराई धोखाधड़ी की प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के खजुरिया गांव की मंजू सिंह ने धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में महिला ने तीन लोगों को नामजद किया है। प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मारपीट मामले में काउंटर केस दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया पुलिस ने आपसी विवाद बात को लेकर हुई मारपीट के मामले में गुरुवार को काउंटर केस दर्ज किया गया है। पहली प्राथमिकी कलावती देवी के बयान पर दर्ज की गई है। जिसमें तीन लोगों को नामजद किया गया है। जबकि दूसरी प्राथमिकी माधुरी देवी के बयान पर दर्ज की गई है। जिसमें दो लोगों को आरोपित किया गया है।
शराबी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने की बुचेया गांव के एक शराब पीने के आरोपी को सिधवलिया थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया l प्राप्त जानकारी के अनुसार सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचेया गांव के मंकेश्वर पाण्डेय ने शराब पीकर गांव में गाली गलौज कर रहे थे कि ग्रामीणों के सूचना के आधार पर स्थानीय थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया l
यह भी पढ़े
हिंदी माध्यम में दी गई शिक्षा से कैसे रोजगार उत्पन्न हो सकता है ?
सीवान जिले के 40 गांवों में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए होगा नाइट ब्लड सर्वे