सिधवलिया की खबरें ः मुख्य सड़क पर अनावश्यक बने डिवाइडर के हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
महम्मदपुर मोड़ पर एनएच 101 और एसएस 90 को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर अनावश्यक बने डिवाइडर के हटाने की मांग को लेकर स्थानीय जिला पार्षद ज्योति भूषण कुवर उर्फ प्रिंस नेता के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध जताया। सड़क जाम कर रहे लोगों का आरोप है कि एन एच आई की लापरवाही के कारण यहां सड़क पर अनावश्यक डिवाइडर का निर्माण कर दिया गया है। जो कहीं खाली तो कहीं डिवाइडर के रूप में खड़ा है ।जिस कारण आए दिन यहां सड़क दुर्घटनाएं हो रही है और वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। अनावश्यक डिवाइडर को हटाने को लेकर महम्मदपुर पुरानी मोड़ के समीप बघौच मोड़ के पास ग्रामीणों ने तकरीबन 2 घंटे तक एनएच को जाम रखा ।इस दौरान वाहनों का परिचालन बाधित रहा और सड़क पर छोटे-बड़े वाहनों की कतार लग गई थी। सड़क जाम की सूचना पर स्थानीय थाना अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता सिधवलिया बीडीओ अभ्युदय सड़क जाम स्थल पर पहुंच सड़क पर अनावश्यक बने डिवाइडर को हटाने का आश्वासन देकर सड़क जाम खत्म कराया ।
सुपौली गांव में छापामारी कर 22 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुपौली गांव में छापामारी कर 22 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया वैसे पुलिस को देख शराब तस्कर भागने में कामयाब रहा। इस मामले में शराब तस्कर उसी गांव के उमेश पटेल के वि रुद्ध अवर निरीक्षक मोहम्मद जैनुद्दीन के बयान पर तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
रास्ते के विवाद में मारपीट कर दिया घायल
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बलरा गांव की नमिता देवी को रास्ते के विवाद में मारपीट कर घायल कर दिया गया ।मारपीट के दौरान महिला से जेवर भी छीन ली गई। इस मामले में पीड़ित महिला के बयान पर सिधवलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई ।जिसमें उसी गांव के गया पांडेय, गौतम पांडेय, योगेंद्र पांडेय और रंजीत पांडेय को आरोपित किया गया है।
सड़क दुर्घटना में 10 वर्षीय किशोरी अंकिता की हुई मौत
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मठिया गांव के समीप एनएच 27 पर रविवार को हुए सड़क दुर्घटना में 10 वर्षीय किशोरी अंकिता की हुई मौत मामले में अंकिता की मां सुपौली की पिंकी देवी के बयान पर सिधवलिया में ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।पुलिस ट्रक चालक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है।बताते चलें की अंकिता अपने मौसी के घर कल्याणपुर मठिया गई थी।
अमरपुरा और डुमरिया में लगी आग से जले 12 अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच अंचल कार्यालय द्वारा तत्काल सहायता राशि वितरित की गई
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के दो गांव अमरपुरा और डुमरिया में लगी आग से जले 12 अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच अंचल कार्यालय द्वारा तत्काल सहायता राशि वितरित की गई ।सहायता राशि का वितरण प्रखंड प्रमुख माला देवी ने किया। मौके पर मौजूद सीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि तत्काल सहायता राशि बारह परिवारो को प्रति परिवार की दर से नव हजार आठ सौ चेक उपलब्ध करा दी गई है। दो दिनों के अंदर प्रति परिवार इकतालीस सौ रुपया का चेक अलग से दिया जाएगा। बताते चलें कि इन दो गांवो में अचानक आग लगने से एक दर्जन घर जलकर राख हो गए थे ।जिसमें पांच लाख से अधिक संपत्ति जलकर राख हुई थी ।फिलहाल अग्नि पीड़ित गर्मी के इस मौसम में प्लास्टिक टांग दिन रात गुजार रहे हैं।
यह भी पढ़े
बिहार विधान परिषद में 24 नए एमएलसी ने ली शपथ.
भगवानपुर हाट बीडीओ के किया औचक निरीक्षण‚ अनुपस्थित पाए गए कई शिक्षक
पैक्स चुनाव के लिए मतदान सामग्री का हुआ वितरण
पैक्स चुनाव के लिए मतदान सामग्री का हुआ वितरण