सिधवलिया की खबरें : किशोरी के घर में देर रात घुसे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ की धुनाई
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के सुपौली गांव में किशोरी के घर में देर रात घुसे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ उसकी धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। बताया जाता है कि इसी गांव के युवक रंजीत कुमार महतो का गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग था और रात्रि में वह युवक किशोरी के घर घुस गया। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो परिजनों द्वारा शोर मचाया जाने लगा। आसपास के ग्रामीणों ने घर में घुसे युवक रंजीत कुमार महतो को पकड़ मारपीट कर पुलिस को सौंप दिया। वहीं किशोरी के पिता ने युवक पर किशोरी के साथ दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है ।पुलिस ने युवक के साथ किशोरी को हिरासत में लेकर थाने पहुंची ।जहां से किशोरी को 164 के बयान और मेडिकल जांच के लिए बुधवार को कोर्ट भेज दिया वहीं युवक से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले में किशोरी के पिता के बयान पर सिधवलिया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
घर से बाइक चोरी कर भाग रहे एक चोर को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के आजमीनगर गांव से मंगलवार की देर रात्रि लाल बदन रावत के घर से बाइक चोरी कर भाग रहे एक चोर को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और चोरों की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। बताया जाता है कि लालबदन रावत अपने घर के बरामदे में बाइक खड़ी का रात में सोने गए थे ।इसी दौरान दो चोर उनके घर के बरामदे से बाइक को लेकर को नीचे उतार रहे थे ।जिसेv देख गृह स्वामी जग गए और चोर चोर का शोर मचाना शुरू कर दिए। आसपास के ग्रामीणों ने बाइक उतार रहे दोनो चोरों को पकड़ जमकर धुनाई की और बाद में पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए चोरों में बैकुंठपुर थाने हेमू छपरा के छोठु राम और मजीद आलम है ।जिसके विरुद्ध महम्मदपुर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
स्कॉर्पियो गाड़ी में रख कर लायी जा रही 266 . 94 लीटर विदेशी शराब के साथ गाड़ी चालक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
राष्ट्रीय उच्च 27 के डुमरिया पुल के पास से महम्मदपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी में रख कर लायी जा रही 266 . 94 लीटर विदेशी शराब के साथ गाड़ी चालक नंदकिशोर साह को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि नंदकिशोर गोपालगंज की तरफ से स्कॉर्पियो से होते हुए अपने घर चंपारण जा रहा था ।इसी दौरान पुलिस ने डुमरिया में वाहन चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी में रखें अलग-अलग बोतलों से 266 दशमलव 94 लीटर शराब के साथ गाड़ी को जप्त कर थाने लाई और गाड़ी चालक से पूछताछ कर रही है ।गाड़ी चालक नंदकिशोर साह सिसहनी गांव और पकड़ीदयाल थाना चंपारण का रहने वाला है ।जिसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
चोरी की बाइक के साथ दो बाइक चोरों को गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार बाइक चोरों में कुशहर के महताब आलम और नसीब अहमद है ।दोनों के ऊपर निजामत पड़रिया गांव से मोहन कुमार की बाइक चोरी करने के आरोप में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने के साथ ही चोरी की बाइक भी बरामद कर थाने लाई ।इस मामले में दोनों चोरों के विरुद्ध महम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया प्रखंड के करसघाट पंचायत के वार्ड नंबर 1 महादलित बस्ती में वर्षों से अतिक्रमण की गिरफ्त में सकरी हुई सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया ।अंचलाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि महादलित बस्ती की इस सड़क पर गांव के मोतीलाल बैठा, महातम यादव ,दीपक यादव सहित स्थानीय लोगों ने सड़क पर नाद ,खुटा, बेढी रख कर सड़क को पूरी तरह से अतिक्रमण कर सकड़ी बना दिया था ।जिस कारण सकड़ी इस सड़क छोटे दो पहिया वाहनों की आवाजाही तो होती थी किंतु चार पहिया वाहनों की आवाजाही में परेशानी हो रही थी ।ग्रामीणों की शिकायत पर अंचलाधिकारी के साथ पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण की गिरफ्त में आए उक्त सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
यह भी पढ़े
क्या भारतवंशी सुनक ब्रिटेन के PM बन सकते है?
मशरक के जजौली में प्राइवेट विधालय और बंद मकान में चोरी
शराब पीकर थाने पहुँचा युवक, पुलिस ने भेजा जेल