सिधवलिया की खबरें : गन्ना खेती में मशीनरीकरण विषय पर कार्यशाला आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला सिधवलिया में स्थित भारत शुगर मिल इकाई – में,गन्ना खेती में मशीनरीकरण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी l कार्यशाला मे विशेषज्ञ डा दुष्यंत बादल ने गन्ना खेती में पैदावार बढ़ाने हेतु विस्तार से जानकारी दी l
कार्यपालक उपाध्यक्ष गन्ना संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि वक्त के साथ क़दम बढ़ाए खेती में तकनीकी अपनायें तथा लेवर की दिक्कत के चलते गन्ना खेती में सम्पूर्ण मशीनरी करण समय की मांग है l आस पास के गांवों में किसानों को खेती तकनीकी का लाभ उपलब्ध करायेगे l कार्यक्रम में कार्यपालक उपाध्यक्ष बिनोद सिंह आर एस मिश्रा महाप्रबंधक गन्ना विकास,अभय मिश्रा आदि मोजूद रहे l
लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर घायल किया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाना क्षेत्र भीखम पुर गांव निवासी अयोध्यानंद चौबे ने अपने ही भतीजा बिट्टू कुमार चौबे के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी कराई है। कराई प्राथमिकी में अयोध्यानंद चौबे ने जबरन उनके हिस्से की जमीन भतीजे द्वारा दखल करने एवं मन करने पर उनके साथ भाई हृदयानंद चौबे और झमिंद्र चौबे को लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर घायल करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l
जबरन जमीन कब्जा करने और जुताई बुआई नहीं करने देने का मामला प्रकाश में आया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के बीरेंद्र सिंह ने जमीनी विवाद को लेकर अपने ही गांव के विजय सिंह और पुनदेव सिंह के विरुद्ध जबरन जमीन कब्जा करने और जुताई बुआई नहीं करने देने का आरोप लगाया गया है।थाना में दिए गए आवेदन में बीरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया गया कि जब हमलोग अपना जमीन जोतने बोने लगे तो मेरे ही गांव के विजय सिंह और पुनदेव सिंह ने हथियार के बल पर जोतने से रोक दिया गया और अपना ट्रैक्टर और ट्रॉली खेत में लगाकर कब्जा किया।
इसके साथ ही रामपुर गांव के विजय सिंह ने इसी गांव के बीरेंद्र सिंह , जालंधर सिंह ,राजू सिंह और नीतीश सिंह के विरुद्ध काउंटर केश कराया है। कराई गई प्राथमिकी में विजय सिंह गांव के उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध ट्रैक्टर पर लदे पुआल जलाने और मारपीट कर घायल करने को लेकर चार नामजद समेत पांच अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी कराई है। पुलिस उक्त मामले की छानबीन कर रही है l
यह भी पढे़
120 लीटर देसी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
फर्जी पुलिस बनकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार
नालंदा में चौकीदार को गोली मारने वाला अपराधी गिरफ्तार
बेतिया में पुलिस ने दो दोस्त के मर्डर मामले में चौबीस घंटे में तीन आरोपी को किया गिरफ्तार
साइबर थाना द्वारा वादी के फ्रॉड हुए राशि में से लौटायी गयी 10 लाख की राशि
शेखपुरा पुलिस ने सब्जी व्यवसायी हत्याकांड का किया खुलासा, चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस बार 16 दिसंबर से शुरू होगा खरमास।