सिधवलिया की खबरें ः अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
महम्मदपुर थाने क्षेत्र के करसघाट गांव के समीप दो ट्रकों की टक्कर के बाद मुर्गी के दाने लदी ट्रक एक घर में जा घुसी जिसके कारण जिससे घर क्षतिग्रस्त हो गया l परंतु घर लोग बाल बाल बचे l बताते चलें कि वृहस्पतिवार की देर शाम गोपालगंज की ओर से एक खाली ट्रक आ रही थी और पूर्णिया से मुर्गी का दाना लादकर गलत साइड से आ रही थी कि करसघाट गांव के समीप दोनों में टक्कर हो गई जिससे दाना लादी हुई ट्रक एक घर मे घुस गई जिससे घर क्षतिग्रस्त हो गया l और घर के सभी सदस्य बाल बाल बचे l वहीं, ट्रक के चालक और उप चालक फरार बताए जाते हैं l
जमीनी विवाद में मारपीट तीन महिला घायल
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने क्षेत्र के सुपौली गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन महिला सहित सात व्यक्ति घायल हो गए जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है l घायलों में जरपतिया देवी, सोनू राम, हरेंद्र राम, रमेश राम, शीला कुमारी, मंगरू राम और शिवकली देवी हैं l
हत्यारोपी हुआ गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गुप्त सूचना के आधार पर सिधवलिया थाने की पुलिस ने पूर्वी चंपारण के डुमरिया घाट थाने क्षेत्र के खजुरिया गांव में छापमारी कर सिधवलिया थाने क्षेत्र के लरौली गांव के वर्षों पूर्व से फरार एक हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया l थाना प्रभारी लालबाबू प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार अत्यारोपी अवधेश गिरी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है l
यह भी पढ़े
प्रखंड के वरीय पदाधिकारी ने जाति आधारित गणना का किया औचक निरीक्षण
आज के दिन पृथ्वी पर अवतरित हुई थीं मां गंगा
बीडीओ ने जाति आधारित गणना का किया निरीक्षण
बौद्धिक सम्पदा क्या है? इसको संरक्षण देना क्यों जरूरी है?
पंजाब की राजनीति के शिखर पुरुष थे प्रकाश सिंह बादल