सिधवलिया की खबरें : अनियंत्रित ट्रक ने बेलगाड़ी को रौंदा,किसान सहित मवेशी की मौत
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने के पुरानी बाजार के समीप पटना-महम्मदपुर स्टेट हाईवे 90 पर तेज गति से अनियंत्रित ट्रक ने गन्ने से लदी दो बैल गाड़ियों को रौंद डाला। हादसे में एक किसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई , जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया l वहीं,एक बैल की मौत हो गई जबकि दूसरा बैल गंभीर रूप से जख्मी हो गया। 45 वर्षीय किसान परशुराम राय थे।
जबकि घायल मेवालाल गाय को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बुधवार की सुबह करीब छह बजे हुई। घटना के संबंध में बताया गया कि बांसघाट मसूरिया बथानी टोला के परशुराम राय व मेवालाल राय सुबह पांच बजे बैलगाड़ी पर गन्ना लादकर सिधवलिया चीनी मिल में गिराने के लिए निकल पड़े। जैसे ही वे महम्मदपुर पुरानी बाजार के समीप पहुंचे। राजापट्टी की ओर जा रही बेलगाम ट्रक ने कुचल डाला। गंभीर रूप से जख्मी परशुराम राय की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना मिलते ही महम्मदपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर किसान के शव को अपने कब्जे में ले लिया।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेजा गया है। अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। वैसे मृतक किसान के परिजनों की ओर से अब तक लिखित आवेदन नहीं मिला है।
—————————————-
घटना के बाद स्टेट हाईवे पर मची रही अफरा-तफरी
महम्मदपुर थाने के पुरानी बाजार के समीप बेलगाम ट्रक की चपेट में आने से दो बैलगाड़ी पर सवार किसानों की मौत व घायल होने की मामले को लेकर सुबह दस बजे तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। मृत मवेशी, किसान, बैलगाड़ी के मलवे व सड़क पर बैलगाड़ी पलटने से घंटों आवागमन बाधित रहा। हालांकि स्थानीय लोगों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सड़क जाम नहीं किया। लेकिन बीच सड़क पर गन्ना गिरने व मलबे बिखरने को लेकर तीन किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। पुलिस के प्रयास से ग्यारह बजे के बाद स्टेट हाईवे 90 पर आवागमन सामान्य किया गया।
—————————————-
एक महीने में बैलगाड़ी हादसे की यह दूसरी घटना
स्टेट हाईवे 90 पर गन्ने से लदी वाहन प्रतिदिन सिधवलिया चीनी मिल में तौल के लिए किसान लेकर जाते हैं। एक महीने के दौरान हादसे की यह दूसरी घटना है। दिसंबर महीने के प्रथम सप्ताह में बैकुंठपुर के बनकटी गांव के समीप दो किसान अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गए थे। इस हादसे में एक बैलगाड़ी के एक मवेशी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था। दूसरी घटना बुधवार को महम्मदपुर पुरानी बाजार के समीप हुई। जिसमें किसान और मवेशी दोनों की मौत हो चुकी है। घटना के बाद बैलगाड़ी से गन्ना गिराने वाले किसान भयभीत नजर आ रहे हैं।
—————————————-
परशुराम की मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम
संवाद सूत्र सिधवलिया । महम्मदपुर थाने के बांसघाट मसूरिया गांव में के किसान परशुराम राय की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। मृत किसान की पत्नी सुंदरपति देवी, बेटा बलिस्टर यादव व बलिराम कुमार का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना की सूचना मिलते ही परशुराम राय की विवाहित बेटी ललिता मायके पहुंच गई। पोस्टमार्टम के बाद शव जब बांसघाट मसूरिया पहुंचा तो पत्नी सुंदरपति देवी बेहोश हो गई। पति के शव से लिपटकर वह बिलख रही थी। भाई सत्येंद्र राय झर्मेंद्र राय कभी रो-रोकर बुरा हाल था। घटना से आहत बांसघाट मसूरिया गांव के कई घरों में बुधवार को चूल्हा नहीं जल सका। स्थानीय लोग मृतक के परिजनों को सांत्वना दे रहे थे। स्थानीय विधायक प्रेमशंकर प्रसाद यादव व आनंद शंकर यादव तथा मुखिया नागेंद्र साह ने किसान की हुई मौत पर शोक प्रकट किया है उन्होंने मृत किसान के परिजनों को सांत्वना दी।
—————————————-
सड़क हादसे में मृत किसान का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों की ओर से लिखित आवेदन मिलने के बाद ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। परिजनों की ओर से फिलहाल आवेदन नहीं मिल पाया है।
राजेश कुमार, थानाध्यक्ष, महम्मदपुर l
मारपीट में एक व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है l घायल व्यक्ति राजकिशोर महतो बताया जाता है l
रिंग बांध पर रखे 30 लीटर देसी शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने की पुलिस ने सिधवलिया थाना क्षेत्र के सरेया पहाड़ गांव स्थित रिंग बांध पर रखे 30 लीटर देसी शराब बरामद किया l थाने की पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है l
यह भी पढ़े
अवध विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाई गई
सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी आनंद पुष्कर ने छपरा के विद्यालयों का किया भ्रमण
अमनौर की खबरें : पुलिस नें 278 लीटर देशी शराब के साथ धंधोंबाज़ को किया गिरफ्तार
मशरक की खबरें : बीआरसी सभागार में शिक्षक गोष्ठी सह वर्कशॉप आयोजित
सीवान में लायंस क्लब और यूनिटी एंड पीस फाउंडेशन ने आयोजित किया दाढ़ी बाबा स्मृति सम्मान समारोह
छपरा के गुदरी बाजार में चोरी के मामले पर बोले विधायक, सरकार बदलते क्राइम बढ़ना स्वाभाविक
Raghunathpur: जाति आधारित गणना के प्रथम चरण का प्रशिक्षण संपन्न