सिसवन की खबरें : अंत समय में नारायण का नाम लेकर मोक्ष पा गया अजामिल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड़ के जयी छपरा गाँव स्थिर जानकी धाम में चल रहे श्रीमद भागवत कथा के छठवे दिन बुधवार को कथा वाचक केन बाबा ने बताया कि अजामिल कान्यकुब्ज ब्राह्माण कुल में जन्मे थे और कर्मकाण्डी थे। एक दिन वह गांव से बाजार जा रहे थे तो उन्होंने एक नारी को देख । वह उसे अपने घर ले आए। अजामिल अपने नौ बच्चों के साथ रहने लगे।
एक दिन संतों का एक काफिला अजामिल के गांव से गुजर रहा था। यहां पर शाम हो गई तो संतों ने अजामिल के घर के सामने डेरा जमा दिया। रात में जब अजामिल आया तो उसने साधुओं को अपने घर के सामने देखा। इससे वह बौखला गया और साधुओं को भला बुरा कहने लगा। इस को सुन कर अजामिल की पत्नी वहां आ गई।पति को डांटते हुए शांत कर दिया।
अगले दिन साधुओं ने अजामिल से दक्षिणा मांगी। इस पर वह फिर बौखला गया और साधुओं को मारने के लिए दौड़ पड़ा। तभी पत्नी ने उसे रोक दिया। साधुओं ने कहा कि वह अपने होने वाले पुत्र का नाम तुम नारायण रख ले बस यही हमारी दक्षिणा है। अजामिल की पत्नी को पुत्र पैदा हुआ तो अजामिल ने उसका नाम नारायण रख लिया और नारायण से प्रेम करने लगा।
इसके बाद जब अजामिल का अंत समय आया तो यमदूतों को भगवान के दूतों के सामने अजामिल को छोड़ कर जाना पड़ गया। इस तरह अजामिल को मोक्ष की प्राप्ति हुई। इसलिए कहा गया है कि भगवान का नाम लेने से ही मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है। इस मौके पर एथलेटिक्स विकाश कुमार सिंह ने कथावाचक केन बाबा को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया ।
अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।सिसवन थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के साईपुर गांव निवासी अशोक सिंह के रूप में हुई है। जिसके पास से 360 ml अंग्रेजी शराब बरामद किया गया गिरफ्तार हैं।आरोपी पर आगे की कार्रवाई करने के लिए गुरुवार को सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
दो फरार आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन पुलिस ने मोबाइल लूट के मामले का खुलासा करते हुए गुरुवार को फरार दो आरोपीयो को गिरफ्तार किया है।साथ हीं गिरफ्तार किए गए आरोपी से मोबाइल भी बरामद कर लिया हैं।मामले का खुलासा करते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा स्थानीय थाना में कांड संख्या 338/24 दर्ज कराया था।मामले में लूटी गई मोबाइल रेड़मी 12 के साथ आंदर थाना क्षेत्र के महमूद पुर गांव निवासी असलम साह के पुत्र मुन्ना राजा और हसनपुरा थाना क्षेत्र के नबी खलीफा के पुत्र सिरज्जुदीन खलीफा को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़े
बिहार के गया में बीडीओ गिरफ्तार, निगरानी विभाग ने रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
बड़ी वारदात को अंजाम देने के मकसद से इकट्ठा हुए थे अपराधी, पुलिस ने हथियार के साथ 4 बदमाशों को दबोचा
हमको तो लगता है कि लालू बुढ़ापा में सठिया गए हैं- सांसद लवली आनंद
एसपी ने बड़हरिया थाने का किया औचक निरीक्षण
भारत की ट्रेन पाकिस्तान में क्यों खड़ी है?
फसल चक्र विधि से खेती करने से होगा मृदा में सुधार व मिलेगी मृदा को खाद