सिसवन की खबरें :ई किसान भवन में किसानों के बीच में मोटे अनाज के बीज का हुआ वितरण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के ई किसान भवन में किसानों के बीच में मोटे अनाज के बीज का हुआ वितरण। बताते चले कि सिसवन प्रखंड के ई किसान भवन में किसानों के बीच में मोटे अनाज के बीज का वितरण किया गया। जैसे मडुवा,बाजरा सहित अन्य बीजों का सब्सिडी पर बितरण किया गया। इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई उन्होंने कहा कि उन किसानों के बीच बीज का वितरण किया गया। जिन किसानों द्वारा इन बीज प्राप्त करने को लेकर ऑनलाइन आवेदन किए गए थे।
सीवान जिला के सिसवन थाना में दर्ज हत्या कांड संख्या 220/23 के फरार चल रहे तीन आरोपियों को पुलीस ने गिरफ्तार कर लिया है.पुलीस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के पहचान सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर लेवाड़ी गांव के रामप्रवेश यादव के पुत्र सतीश यादव, विजेंद्र यादव के पुत्र पंकज कुमार यादव, जयशंकर यादव के पुत्र विक्की कुमार यादव के रूप मे हुइ है. पुलिस ने बताया कि उक्त आरोपी बीते एक वर्ष से फरार चल रहे थे.इन पर हत्या सहित गंभीर धारा में केस दर्ज है.
नगर पंचायत हसनपुरा में हुई विशेष बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा सिवान।हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा नगर पंचायत हसनपुरा कार्यालय स्थित मीटिंग हॉल में सोमवार को प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी हरिश्चंद्र कुमार की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक की गई। बैठक में आगामी मानसून 2024 को ध्यान में रखते हुए नगर क्षेत्र में जलजमाव, नाला उड़ाही व प्रभावी नियंत्रण एवं नागरिक सुविधा बहाल किए जाने पर विचार विमर्श साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान वार्ड पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्र में जलजमाव स्थलों को चिंहित करते निराकरण को ले आवेदन दिया। साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि वार्ड पार्षदों ने कुछ ऐसे जगह है जहां ईंट के टुकड़े और राबिश की आवश्यकता बताई।
सिसवन सिवान।मारपीट की घटना में पति-पत्नी घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में पति-पत्नी घायल हो गए। घायलो ग्यासपुर निवासी जितेंद्र दुबे का पुत्र विपुल कुमार दुबे व विपुल कुमार की पत्नी चंदा कुमारी शामिल है। दोनों घायलो का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
दुर्घटना में दो लोग जख्मी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के माझी रधुनाथपुर मार्ग पर बाइक की दुर्घटना में दो लोग जख्मी हो गए। घायलो में मांझी थाना क्षेत्र के सिंगही गांव निवासी अक्षयवर पांडेय का पुत्र विकास कुमार पांडेय व खजुहटी गांव के राजेश सिंह की पत्नी सरस्वती देवी शामिल है। दोनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : मीटर बाईपास कर विद्युत चोरी मामले में एक व्यक्ति पर दर्ज हुई प्राथमिकी
क्या मनमाने तरीके से देश में आपातकाल लगा दिया गया था?
सीतामढ़ी में दो लोगों को मारी गोली; दोनों की हालत गंभीर; इस कारण अपराधियों ने दस राउंड फायरिंग की
संसद में पार्टी, पक्ष और विपक्ष के आधार पर तय होती है सीट
आपातकाल दिवस के 50 वर्ष, लोकतंत्र पर काला धब्बा
देश की जनता का तीसरी बार मौका देना गौरवपूर्ण घटना-पीएम मोदी