सिसवन की खबरें : एकादशी के अवसर पर मेंहदार मंदिर में हुआ दुग्धाभिषेक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के एतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ धाम मेंहदार में प्रतिवर्ष की भांति श्रावण मास के कृष्ण पक्ष एकादशी बुधवार को शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ पर दुग्धाभिषेक कर पूजा अर्चना की गई । दुग्धाभिषेक में उत्तर प्रदेश सहित अनेकों जगहों के यादव समुदाय के लोगो ने भाग लिया।सुबह से ही श्रद्धालु लाइन में लग गए व हर-हर महादेव, बम-बम भोले के उद्घोष के बीच भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक किया। मंदिर के प्रधान पुजारी तारकेश्वर उपाध्याय उर्फ ललका बाबा ने बताया की दोपहर तक श्रद्धालुओं ने 3000 लीटर से अधिक दूध से भोलेनाथ का दुधाभिषेक कर चुके हैं। श्रद्धालु धामू यादव ने बताया ने बताया की वर्षो से एकादशी के दिन बाबा महेंद्रनाथ की अरघा दूध से भरने की परंपरा चली आ रही है। यादव समुदाय के लोग इस दिन बाबा भोलेनाथ पर दूध चढ़ा कर दुधाभिषेक करते हैं। दुधाभिषेक कार्यक्रम बृज किशोर यादव के नेतृत्व में संपन्न कराया गया। इस दौरान प्रशासन के तरफ से विधि व्यवस्था को लेकर कृषि विभाग के दीपक यादव,बीसीओ रियाज अहमद, चैनपुर थाना अध्यक्ष श्रवण पाल सहित भारी संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती की गई थी। मौके पर गौतम यादव, बुआ यादव, क्रांति यादव, हरिशंकर यादव, राजेश्वर यादव, ललन यादव, नीतीश यादव, विमल यादव, चंदेश्वर यादव आदि उपस्थित रहे।
चैनपुर से शराब पीने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चैनपुर से शराब पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भिखपुर निवासी सतेंदर महतो तथा निर्मल यादव के रूप में तथा रामगढ़ निवासी हरदयाल महतो के रूप में हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों पर आगे की कार्रवाई करने के लिए उन्हें सिवान न्यायालय भेज दिया। इस संबंध में चैनपुर थाना अध्यक्ष ने जानकारी दी।
पुरानी रंजिश में मारपीट में पति-पत्नी घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
नौतन थाना क्षेत्र के गंभीरपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक महिला और उसके पति के साथ मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर पीड़ित तारकेश्वर पटेल की पत्नी जानकी देवी ने थाने में आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
नौतन पुलिस ने 450 बोतल देसी शराब किया बरामद
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
नौतन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 450 बोतल देसी शराब बरामद कर लिया। वहीं शराब कारोबारी भागने में सफल हो गया।पुलिस प्रथमिकी के दर्ज कर कारोबारी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।
शराब के नशे में अधेड़ ने पुलिस जीप में मारी टक्कर घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के सीवान सिसवन मुख्य मार्ग पर घुरघाट मठिया गांव के समी शराब के नशे में एक अधेड़ ने पुलिस की जीप में धक्का मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। अधेड़ रसूलपुर थाना क्षेत्र के जमुनापुरा गांव निवासी रामनाथ शर्मा का पुत्र नागेंद्र शर्मा है। पुलिस ने सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया। मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
बाइक दुर्घटना में युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट गांव के एक युवक बाइक की दुर्घटना में घायल हो गया। घायल युवक स्थानीय निवासी धर्मनाथ साह का पुत्र अखिलेश कुमार साह है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
यह भी पढ़े
सिवान जिला के कुख्यात वांछित अपराधी आकाश यादव एवं उसके सहयोगी गिरफ्तार
मैरवा में अधेड़ की हत्या कर शव को फेंका
कर्मचारी को रिश्वत लेना पड़ा भारी, DM ने जेब चेक किया, फिर जो हुआ..
पटना में दिनदहाड़े महिला की हत्या, अपराधियों ने घर घुसकर मारी गोली
मुजफ्फरपुर में बेख़ौफ़ बाइक सवार बदमाशों ने फिर लहराया हथियार, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल
लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाला अपराधी पकड़ाया, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद
समस्तीपुर से बैंक लूटने मुजफ्फरपुर गये 6 अपराधी गिरफ्तार, दो उसी बैंक में करते हैं काम