सिसवन की खबरें : पुर्णाहुति के साथ हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का हुआ विश्राम
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के छितौली में होने वाला यज्ञ पूर्ण आहुति के साथ हुआ समापन।सिसवन प्रखंड के छितौली गांव स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा सह नौ दिवसीय यज्ञ को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नौ दिवसीय अनुष्ठान एक जुलाई से शुरू हुआ था। यज्ञ की पूर्णाहुति मंगलवार को की गई।
आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में चार लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में चार लोग घायल हो गए। घायलो में रामगढ़ गांव निवासी राजबलम ठाकुर का पुत्र जयप्रकाश ठाकुर व पिंटू कुमार ठाकुर, जयप्रकाश ठाकुर का पुत्र पियूष ठाकुर और उबधी गांव निवासी मुन्ना ठाकुर शामिल है। सभी घायलो का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
बाइक से गिरकर दो लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह पर हो रही बारिश की वजह से बाइक से गिरकर दो लोग घायल हो गए। घायलों में रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के गभीरार गांव निवासी अशोक यादव का पुत्र प्रिंस कुमार व थाना क्षेत्र के नोनियापट्टी गांव निवासी राजीव रंजन तिवारी की पत्नी पिंकी देवी शामिल है। दोनों घायलों का इलाज सिसवन के रेफरल अस्पताल में कराया गया।
चैनपुर में जिला परिषद से विवाह भवन और मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स बनेगा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
चैनपुर स्थित जिला परिषद की भूमि पर जिला पार्षद आंतरिक मद योजना से विवाह भवन के साथ बड़ा मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स बनाई जायेगी. जिसके लिए मंगलवार को जिला अभियंता मृत्युंजय कुमार और जिप सदस्य ब्रजेश कुमार सिंह के उपस्थिति मे जमीन की पैमाईस की गई.जिप सदस्य ने कहा कि गांव मोहल्ले सहित छोटे-छोटे इलाकों में भी जिला परिषद मद से विकास के नए आयाम रचे जा रहे हैं. इसके अलावा व्यवसायिक दृष्टिकोण से भी नित्य नई पहल की जा रही है. वहीं जिला अभियंता ने पहले से बनाई गई 33 दुकानों का निरीक्षण किया.
महिला पर धोखाधड़ी करने का लगा आरोप
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के बड़ा मोहल्ला में रहने वाली एक महिला पर धोखाधड़ी करने का लगा आरोप। हसनपुरा प्रखंड के बड़ा मोहल्ला में रहने वाली महिलाओं के साथ पैसा को लेकर धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है इस संबंध में सायरा बीबी ने जनकरी दी । वही सायरा बीवी द्वारा इस धोखाधड़ी को लेकर अपने ही पड़ोस के रहने वाली एक महिला पर आरोप लगाया गया।
खरीफ किसान चौपाल का आयोजन कर श्रीविधि से खरीफ फसल की बुआई की दी जानकारी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा सिवान।हसनपुरा प्रखंड के लहेजी व हसनपुरा में मंगलवार को खरीफ वर्ष 2024-25 के तहत खरीफ किसान चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व बीटीएम रजनिश कुमार बैठा ने की। इस दौरान कृषि अधिकारियों ने किसान चौपाल में उपस्थित किसानों को श्रीविधि से खरीफ फसल बुआई तथा कम लागत में अधिक उत्पादन की जानकारी दी गई। साथ ही किसानों को नए तरीके से कृषि करने के अलग-अलग तरीके बताए गए। साथ ही कम लागत में ज्यादा फसल उपज के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। चौपाल में किसान सम्मान योजना, बीज वितरण से संबंधित योजनाएं, पराली प्रबंधन, कृषि यंत्रीकरण व कृषि पंजीकरण, मिट्टी जांच, मृदा स्वास्थ्य कार्ड आदि से संबंधित योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही किसानों को मोटे अनाज संबंधित जानकारी देते हुए बताया गया कि किसान मोटे अनाज की खेती कर अधिक मुनाफा कमा सकते है।
यह भी पढ़े
राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन विभाग की प्राथमिकता: आरपीएमयू
ब्रह्म विद्यालय आश्रम से परमहँस दयाल समाधि से निकला पदयात्रा
लियो क्लब छपरा टाउन के सदस्यो द्वारा किया गया वृक्षारोपण
पुलिस ने लूटपाट मामले में तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार
84.5 ग्राम स्मैक व रुपये के साथ युवक गिरफ्तार
बिहार के 13 शहरों में शुरु होगी टैक्सी कैब सेवा, सारण भी शामिल
अब सिवान में ही मरीजों को एक ही छत के नीचे मिलेगा हर प्रकार का ईलाज
बटुक के जीवन में बढ़ोतरी का उत्सव है उपनयन संस्कार।