सिसवन की खबरें : सिसवन थाना में जनता दरबार आयोजित किया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना परिसर में शनिवार को भूमि से जुड़े 3 मामले का निपटारा सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार द्वारा किया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों से लोगों द्वारा जमीन से संबंधित विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया था। वही आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों को नोटिस का शनिवार को थाना परिसर में उपस्थित होने को लेकर कहा गया था जहां पर कागजातों के आधार पर आपसी सहमति बनाते हुए भूमि से जुड़े मामलों का निपटारा किया गया।
शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के चैनपुर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में चैनपुर थाना अध्यक्ष द्वारा जानकारी दी गई उन्होंने बताया कि 28 लीटर 800ml के पैकेट में बंटी बबली शराब के साथ सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन गांव के रहने वाले शंकर प्रजापति के पुत्र संदीप प्रजापति को माधवपुर चट्टी से दीवा गस्ती के दौरान बुलटेट इनफील्ड गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसे शराब के कारोबार करने के आरोप में सिवान जेल शनिवार को भेज दिया गया।
जमीन से जुड़े विवादों का निपटारा किया गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाकर जमीन से जुड़े विवादों का निपटारा किया गया। इस संबंध में रघुनाथपुर अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। वही बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों का आपसी सहमति बनाते हुए जमीनी विवादो निपटारा किया गया।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर सूखा राशन का वितरण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों पर शनिवार को सूखा राशन का वितरण किया गया। हालांकि इसके पहले अनाज का सही व सुचारु ढंग से वितरण हो इसके लिए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी उषा सिंह की ओर से संबंधित महिला पर्यवेक्षिका को विशेष निर्देश जारी किया गया था। जहां महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। वही नपं व प्रखंड क्षेत्र के संबंधित 181 आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर वितरण किया गया। जहां आंगनबाड़ी केंद्रों पर चावल, दाल तथा सोयाबीन को वजन कर वितरित किया गया। बता दें कि टीएचआर के दिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर 30 कुपोषित बच्चा, 26 स्कूल पूर्व शिक्षा, आठ गर्भवती तथा आठ धातृ महिलाओं के बीच सूखा राशन निर्धारित मात्रा में दाल, चावल व सोयाबीन आदि वितरण किया गया। जहां सभी सेविकाओं ने राशन वितरण किया। वही महिला पर्यवेक्षिका नीलम सिंह, कुमारी आशा, पुष्पा कुमारी व निर्मला कुमारी ने बताया कि सभी केंद्रों पर सही तरीके से टीएचआर वितरित पूर्ण किया गया।
जनता दरबार आयोजित किया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार आयोजित किया गया। इस संबंध में हसनपुरा अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। वही बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों का आपसी सहमति बनाते हुए जमीनी विवाद से जुड़े 3 मामलों का निपटारा किया गया।
यह भी पढ़े
बांदा जेल क्यों पहुंचे डीएम-एसपी और जज?
सिधवलिया की खबरें : पुलिस की मार से महिला की मौत
रघुनाथपुर : बेलोरो गाड़ी चोरी पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत
उपसरपंच के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज