सिसवन की खबरें : भागर में खरीफ किसान चौपाल का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के भागर गांव में खरीफ़ किसान चौपाल का आयोजन किया गया। आयोजित खरीफ किसान चौपाल में मोटे अनाज की खेती करने को लेकर विशेष बल दिया गया। वहीं मोटे अनाज की खेती करने और मोटे अनाज के पैदावार कैसे अधिक हो इसको लेकर किसानों को बताया गया। फसलों में लगने वाले कीटाणुओं से कैसे रक्षा की जाएगी और किन दवाइयां का प्रयोग कर अधिक पैदावार लिया जा सकता है इस संबंध में कृषि विभाग के कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई।मौके पर अखिलेश कुमार,कृषि समन्वयक रामजीत सिंह,दीपक यादव सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।
ग्यासपुर पंचायत के उप मुखिया मुकेश कुमार सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर पंचायत के उप मुखिया मुकेश कुमार सिंह के खिलाफ 9 वार्ड सदस्यों ने शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव के लिए संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव शशि भूषण कुमार को लिखित सूचना दी है। प्रस्तावक आजाद अंसारी सहित नौ वार्ड सदस्यों ने उप मुखिया पर अपने पद का दुरुपयोग करने, पंचायत के अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करने तथा पंचायत के लोगों को गलत सूचना देकर भ्रमित करने का आरोप लगाया है।
अविश्वास प्रस्ताव लाने वालों में वार्ड सदस्यों में किशुन देव साह,अशोक कुमार मांझी सहित अन्य सदस्यों का नाम शामिल हैं। ग्यासपुर पंचायत सचिव शशि भूषण कुमार ने कहा कि आगे की कार्रवाई के लिए पंचायती राज पदाधिकारी को पत्र भेजकर मार्गदर्शन की मांग की गई है। वहीं अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के बारे में पूछे जाने पर ग्यासपुर पंचायत के उप मुखिया मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की जानकारी मुझे नहीं है।
दो पक्षों के विवाद में पुलिस ने की प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र स्थित राजपुर गांव में दो पक्षों के विवाद में पुलिस ने की प्राथमिकी दर्ज । अपर थानाध्यक्ष शन्नी कुमार रजक ने बताया कि उक्त में दो पक्षों के विवाद में प्राथमिकी में कुल पांच लोगों को नामजद किया गया है । उक्त गांव निवासी सह प्रथम पक्ष के राजेश कुमार यादव के आवेदन के मुताबिक कांड 185/24 के तहत आदित्य कुमार सिंह और आषुतोष सिंह को नामजद किया गया है । जबकि दुसरे पक्ष सह उक्त गांव निवासी आषुतोष सिंह के आवेदन मुताबिक कांड 186/24 के तहत उक्त गांव निवासी राज कुमार यादव, रामबाबू यादव, रजनीश यादव समेत कुल पांच लोगों को अभियुक्त किया गया है ।
आपसी विवाद में हुई मार्पीट की घटना में 10 लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के बघौना गांव में वर्षा के पानी गिराने को लेकर आपसी विवाद में हुई मार्पीट की घटना में 10 लोग घायल हो गए। घायलों में बघौना गाँव निवासी साहजीन मियां का पुत्र बाबूजान अली, बाबूजान अली की पत्नी सैदा खातून, पुत्र शमशाद आलम, इरशाद आलम, नुरुलहोदा का पुत्र जैनुद्दीन, निजामुद्दीन का पुत्र वशिम आलम व सज्जाद अली, रहमत अली का पुत्र सिराजुद्दीन, मुस्लिम अंसारी का पुत्र दाउद अली व ईद मोहम्मद की पत्नी हमिदन शामिल है। सभी घायलो का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण। सिसवन प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महानगर सहित कई स्कूलों का सिसवन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रभान सिंह ने औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति तथा बच्चों के पठन-पाठन के विषय में शिक्षकों से जानकारी ली। वहीं उनके द्वारा शिक्षा में बेहतर सुधार को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने बच्चों को पढ़ाए जाने वाले विषयों के बारे में भी बच्चों से जानकारी ली।
मारपीट की घटना में महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के किशुनबारी गांव में आपसी विवाद के मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गई। घायल महिला किशुनबारी गाँव निवासी गोरख महतो की पत्नी बसंती देवी है। महिला का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
यह भी पढ़े
अयोध्या से चलकर माँझी के राम घाट पहुँची संतों की टोली
एक घर से निकला तीन अर्थी, पुत्र ने मां, पिता, भाई को चाकू से गोदकर किया हत्या
मांझी की खबरें : विशालकाय पीपल का पेड़ गिरने से माँझी ताजपुर मुख्य मार्ग पर छह घंटा आवागमन बाधित
अररिया में भाजपा नेता की संदिग्ध मौत से सनसनी
पटना में युवक की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंका, स्वर्ण व्यवसायी को भी मारी गोली
पटना में युवक की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंका, स्वर्ण व्यवसायी को भी मारी गोली
सीवान :लूट के मामले में फरार डॉक्टर गिरफ्तार,भेजा गया जेल
ACS सिद्धार्थ की सादगी से शिक्षक भी हैरान
भारतीय राजनीति में राहुल गांधी की राजनैतिक स्थिति एक प्राथमिकी ..
हिसार में डीपीएस स्कूल बस बेकाबू , 3 वाहनों को मारी टक्कर