सिसवन की खबरें : सिसवन के लाल देवेंद्र दास बने महामंडलेश्वर
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार )
144 साल बाद लगे अमृत महोत्सव महाकुंभ में बिहार के संत को महामंडलेश्वर बनने का सौभाग्य मिला है जो बिहार के लिए गौरव की बात है। विदित हो कि बिहार के सारण प्रमंडल के सिवान जिले के सिसवन प्रखंड स्थिति ग्यासपुर धाम साहिब दरबार के पीठाधिपति पूज्य सरकार जी को प्रयागराज के महाकुंभ में अखिल भारतीय पंच अनी दिगंबर आंखड़ा द्वारा महामंडलेश्वर की उपाधि से सुशोभित किया गया है जो सारण प्रमंडल सहित पूरे बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है और इससे बिहार के लोग अपने आप को काफी गर्वन्वित महसूस कर रहे हैं।
पूज्य सरकार जी को महामंडलेश्वर बनाते हुए उनको नए उपाधि महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री देवेन्द्र दास जी महाराज का दर्जा भी उन्हें दिया गया है जिससे पूरे सारण परमंडल क्षेत्र के लोगों में काफी हर्ष और उत्साह का माहौल बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि पूज्य सरकार जी का बचपन से ही संत समाज के लोगों से काफी लगाव रहा तथा निरंतर वे संतों की सेवा में लग रहे यही उनकी सेवा भाव को देखते हुए उन्हें महामंडलेश्वर के पद से सुशोभित किया गया है संत समाज ने एक स्वर में उन्हें महामंडलेश्वर बनाए जाने का स्वागत किया है। महामंडलेश्वर बनाए जाने के बाद से संत समाज के लोगों द्वारा बताया गया की उनके महामंडलेश्वर बन जाने से जहां सनातन धर्म एक तरह से मजबूत होगा वही बिहार की धरती पर संतों का और सम्मान बढ़ेगा।
शराबी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार )
सिसवन थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार आरोपी की पहचान ग्यासपुर मठिया गांव निवासी सतेंद्र पड़ित रूप में हुई है। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह द्वारा सोमवार को जानकारी दी गई। वहीं गिरफ्तार आरोपी पर आगे की कार्रवाई करने के लिए सीवान न्ययालय भेज दिया गया।
शराब कांड का आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार )
सिसवन थाना पुलिस ने शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार बताते चले कि सिसवन थाना पुलिस द्वारा शराब कांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार आरोपी की पहचान ग्यासपुर मठिया गाँव निवासी संतोष शाह के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपी पर शराब का कारोबार करने का आरोप है।इस संबंध सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने सोमवार को जानकारी दि। गिरफ्तार आरोपी पर आगे की कार्रवाई करने के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
शराब के साथ एक व्यक्तिगिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार )
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए देसी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान चैनपुर पाशी टोला निवासी ठाकुर चौधरी के पुत्र संतोष चौधरी के रूप में हुआ है। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने 20 लीटर देसी महुआ जुलाई शराब बरामद किया है।इस संबंध में चैनपुर थाना अध्यक्ष कुमार गौरव सिन्हा द्वारा मंगलवार को जानकारी दी गई। गिरफ्तार आरोपी पर आगे की कार्रवाई करने के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार )
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन में हुए मंगलवार को सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान रामनारायण सिंह के पुत्री नीपु कुमारी व तुषार कुमार रूप में हुई है। घायल अवस्था में उन्हें सिसवन के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा उनकी मरहम पट्टी की गई।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आ गए जिससे वह घायल हो गए।
श्रीमद् भागवत कथा सुनने के लिए उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार )
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के कचनार में हो रहे श्रीमद् भागवत कथा सुनने को लेकर मंगलवार को श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़।सिसवन प्रखंड के कचनार गांव स्थित उर्ध्व बाहूं बाबा के मठ में सरस्वती पुजा के उपलक्ष में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ हो रहा है।वही कथा प्रवचन सुनने को लेकर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली रही है।वही कथा वाचक द्वारा भगवान के भक्ति के बारे में उपस्थित लोगों को बताया उन्होंने कहा कि भगवान के भक्ति करने वाले व्यक्ति को कभी भी दुख का सामना नहीं करना पड़ता है वह व्यक्ति हमेशा खुशहाल रहता है।
अंचलाधिकारी ने विभिन्न पूजा पंडालों का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार )
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के विभिन्न जगहों पर सरस्वती पूजा को लेकर बने पूजा पंडालो का निरीक्षण सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार द्वारा सोमवार को किया गया। गौरतलब हो कि सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर धूमधाम के साथ लोगों द्वारा पूजा पंडाल बनाकर मां शारदे की प्रतिमा रखकर पूजा अर्चना की जा रही है।इस दौरान उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से पूजा अर्चना करने को लेकर अपील की।
यह भी पढ़े
बिहार के किंग्स ऑफ दियारा! पहले हाथ में हथियार लेकर बनाई रील्स, अब लग गई हथकड़ी
फिरोज के साथ हुई मारपीट मामले पांच पुलिसकर्मी निलंबित
भोजपुर में CSP संचालक पर हमला, अपराधियों ने गोली मारकर लूटे 4 लाख, हालत नाजुक
विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ हुई।
पत्रकार का धर्म है समाज से संबद्ध होना- डॉ.अशोक प्रियंवद
कलश यात्रा के साथ शुरु हुआ श्री बालमुकुंद महायज्ञ