सिसवन की खबरें : आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर रोजगार सेवकों की बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर पंचायत रोजगार सेवक सहित प्रखंड के लगाए गए कई कर्मी। बताते चल के सिसवन प्रखंड के विभिन्न पंचायत में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर पंचायत रोजगार सेवक सहित प्रखंड के कर्मियों को भी लगाया जाएगा। इसको लेकर सिसवन प्रखंड के अंबेडकर सभागार में कैसे आयुष्मान कार्ड बनाना है इसको लेकर उन्हें पूर्ण रूप से जानकारी दी गई।मौके पर सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार तथा मनरेगा पीओ सुबोध कुमार सिह भी मौजूद रहे हैं।
मेंहदार मंदिर परिसर से अतिक्रमण हटाया गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के रामगढ़ पंचायत अंतर्गत ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ धाम मेंहदार मंदिर परिसर से मंगलवार को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया गया। बताते चले की मेंहदार मंदिर परिसर में कुछ दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था जिसे स्थानीय प्रशासन द्वारा हटाया गया। गौर तलब हो कि महाशिवरात्रि एवं मेंहदार महोत्सव को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारी जोड़ों पर की जा रही है।इसी कड़ी में मंदिर परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड में मतदाता जागरुकता अभियान के तहत प्रखंड के संबंधित आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जहां मंगलवार को सेविकाओं ने रंगोली बना कर व भाषण का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया। इस दौरान सीडीपीओ कुमारी उषा सिंह ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मंगलवार को केंद्रों पर रंगोली उकेर कर व भाषण का आयोजन कर मतदाओं को जागरुक किया। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका कुमारी पुष्पा, आशा कुमारी, कुमारी नीलम सिंह सहित सेविका/सहायिका के अलावे अन्य उपस्थित थे।
मानव कल्याण एवं विश्व शांति के लिए छात्रों ने की पूजा अर्चना
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर मानव कल्याण एवं विश्व शांति के लिए छात्रों ने की पूजा अर्चना।रघुनाथपुर प्रखंड के रघुनाथपुर में मंगलवार को मानव कल्याण एवं विश्व शांति के लिए छात्रों द्वारा पूजा अर्चना की गई। यह पूजा अर्चना विद्वान ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ किया गया। जिसमें दर्जनों की संख्या में छात्रों ने भाग लिया। यह पूजा अर्चना ग्रामीण स्तर पर किया गया।
ज्ञात बाइक की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा सिवान मुख्य सड़क पर अज्ञात बाइक की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान हसनपुरा के रहने वाले अमित राम के रूप में हुई है। घायल अमित राम को निजी डॉक्टर के क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां पर उनकी मरहम पट्टी की गई।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें * अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मिठाई दुकानदार की मौत
स्थानु सेवा मंडल शहर की अग्रणी समाजसेवी संस्था : दर्शन पाहवा
बिहार के सीवान में स्वर्ण व्यवसायी के घर वालों को नशीला पदार्थ खिलाकर किया पचास लाख की चोरी
प्रोफेसर डॉक्टर सुधांशु शेखर त्रिपाठी को प्राचार्य बनने पर बधाई