सिसवन की खबरें : माधोपुर गांव में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन

सिसवन की खबरें : माधोपुर गांव में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन , सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के माधोपुर गांव में शनिवार को बीडीओ सूरज कुमार सिंह एवं प्रखंड के कई अधिकारियों ने जन संवाद करते हुए सरकार के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया।इस दौरान पंचायत के लोगों ने बीडीओ के समझ अपनी समस्याएं रखी जिसके बाद बीडीओ ने बारी बारी से जनता की समस्याओं का निदान किया तथा संबंधित अधिकारियों को समस्या के निदान के लिए कहा।ग्रामीण उर्मिला देवी, सरिता देवी, लालमुनि देवी ने नल जल संबंधित समस्या को उठाया तो जिसे बीडीओ ने दो दिन के अंदर ठीक करने के लिए कहा।

इस दौरान बीडीओ ने कहा कि जन संवाद का उद्देश्य है कि सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं से गांव के लोग अवगत हो व इसका आधिकारिक लाभ लें। उन्होंने कहा कि शिक्षा,स्वास्थ्य, समाज कल्याण ,आपूर्ति ,ग्रामीण विकास ,मद्य निषेध ,जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण ,पंचायती राज विभाग,सहकारिता विभाग, श्रम विभाग से कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है ।विगत वर्षों में सड़क निर्माण ,नल जल योजना ,बाल विवाह व दहेज निषेध, बिजली के क्षेत्र में अप्रत्याशित सुधार, लोक शिकायत निवारण अधिनियम, सात निश्चय की योजनाओं से गांवों में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है ।अब गांवों में भी बिजली नहीं कट रही है ।

मौके पर जल जीवन हरियाली ,पौधरोपण, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान ,पेंशन योजना, अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना, 112 नंबर ,मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की विस्तृत चर्चा की गई । कौशल विकास केंन्द्रो पर दी जा तकनीकी शिक्षा की चर्चा करते हुये युवाओं को ज्यादा से ज्यादा कौशल विकास केंद्रों से जुड़ने का आह्वान किया ।

उन्होंने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री उद्यमी योजना का युवाओं का लाभ लेने की अपील की ताकि बेरोजगारी कम किया जा सके। जनसंवाद को सिओ सतीश कुमार, कृषि समन्वयक राम जी सिंह, पंचायत सचिव राम अयोध्या प्रसाद आदि ने संबोधित किया।मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रभान सिंह, मुखिया सुगांती देवी, धर्मनाथ साह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

 

दो शराबी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन , सीवान (बिहार):
चैनपुर ओपी पुलिस ने शनिवार की दोपहर नशे में धूत दो लोगों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए सीवान भेज दिया .ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के माधवापुर गांव निवासी मुकेश तिवारी व चैनपुर के गोरख राम को नशे के हालात में गिरफ्तार किया गया.मेडिकल जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई.

 

आपसी विवाद में हुई मारपीट एक की मौत

श्रीनारद मीडिया, सिसवन , सीवान (बिहार):

एम एच नगर‌ थाना क्षेत्र के मंदरौली गांव में दो भाई के बीच में खूनी संघर्ष में घायल एक भाई की मौत हो गई।जब कि इस घटना में उनकी पत्नी और दो बेटी घायल हो गई जिसका इलाज चल रहा है ।मृत व्यक्ति का नाम विजय कुमार राम घायल व्यक्ति का नाम मीना देवी करिश्मा अनु कुमारी है। घटना के बाद से मौके पर पहुंची पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम कर शव जैसे ही शनिवार की दो पहर गांव पहुंच पूरे घर में कोहरा मच गया।

 

थाना में सात जमीनी विवाद का हुआ निपटारा

श्रीनारद मीडिया, सिसवन , सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन एवं रघुनाथपुर  थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाकर जमीन से संबंधित सात विवादों का निपटारा किया गया। रघुनाथपुर में दो विवादों का निपटारा किया गया।    सिसवन थाना में पाँच मामले का निपटारा सिसवन अंचलाधिकारी द्वारा किया गया।  अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों से लोगों द्वारा जमीन से संबंधित विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया था। वही आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों को नोटिस का शनिवार को थाना परिसर में उपस्थित होने को लेकर कहा गया था जहां पर कागजातों के आधार पर आपसी सहमति बनाते हुए मामलों का निपटारा किया गया।

यह भी पढ़े

मोहनपुर ओपी इंचार्ज हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार, पटना के दीघा में छुपा हुआ था

मोतिहारी में  चर्चित संवेदक हत्याकांड और सोना लूटकांड के आरोपियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार, 32 मोबाइल बरामद

क्या समाज में जाति-आधारित भेदभाव और सामाजिक बहिष्कार व्याप्त है?

क्या हिमनद झील के फटने से सिक्किम में बाढ़ आई है?

खेलों में डोपिंग को समाप्त करने हेतु सरकार द्वारा किये गये उपाय क्या है?

हमास ऐसी कीमत चुकाएगा, जैसा उसने सोचा भी न होगा- पीएम,इजरायल

Leave a Reply

error: Content is protected !!