सिसवन की खबरें : सिसवन थाना में जमीनी विवाद का निपटारा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना परिसर में शनिवार को भूमि से जुड़े 1 मामले का निपटारा सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार द्वारा किया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों से लोगों द्वारा जमीन से संबंधित विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया था। वही आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों को नोटिस का शनिवार को थाना परिसर में उपस्थित होने को लेकर कहा गया था जहां पर कागजातों के आधार पर आपसी सहमति बनाते हुए भूमि से जुड़े मामलों का निपटारा किया गया।
बखरी गांव में एक शराबी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना पुलिस ने बखरी गांव में एक शराबी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार पियक्कड़ स्थानीय गांव निवासी रंजीत कुमार महतो बताया जा रहा है। जिसे मेडिकल जांच के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां उसके शराब पीने की पुष्टि हुई ।आगे कार्रवाई के लिए उसे सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
हसनपुरा थाना में जनता दरबार आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाकर जमीन से जुड़े विवादों का निपटारा किया गया। इस संबंध में हसनपुरा अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। वही बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों का आपसी सहमति बनाते हुए जमीनी विवाद से जुड़े 2 मामलों का निपटारा किया गया।
जनता दरबार लगाकर जमीन से जुड़े 3 विवादों का निपटारा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाकर जमीन से जुड़े 3 विवादों का निपटारा किया गया। इस संबंध में रघुनाथपुर अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। वही बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों का आपसी सहमति बनाते हुए जमीनी विवादो निपटारा किया गया।
बीडीओ ने मतदाताओं को किया जागरूक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा सिवान। हसनपुरा में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम के नेतृत्व में मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में जीविका दीदी के अलावे अन्य शामिल हुए। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राम ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कर्मियों, अधिकारियों व सेक्टर पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न तरह के गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत जीविका दीदियों के माध्यम से मत का प्रयोग करने के लिए संवाद, शपथ, रंगोली कार्यक्रम एवं सेल्फी अभियान के द्वारा मतदाता जागरूकता का आयोजन किया गया। जिसमें जीविका दीदियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा अपना मत प्रयोग करने के लिए शपथ एवं सेल्फी ली।
दो बच्चे की मां ने छत से छलांग लगा दी।
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर बाजार में दो बच्चे की मां ने छत से छलांग लगा दी। लगाने मौत होने का मामला प्रकाश में आया ।मृतिका की पहचान किरण कुमारी के रूप में हुआ है। पुलिस घटनास्थल का जायजा के लिए जुट गई । थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा ।श्री चौधरी ने बताया कि इस घटना की अग्रीम करवाई के लिए शिकायत प्रपत्र मिलने पर अवश्य की जायेगी ।
यह भी पढ़े
जानकी सुदामा फाउंडेशन और मृदुला आई क्लिनिक के संयुक्त तत्वावधान में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
राहुल गांधी समेत तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत 1202 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद
लोकसभा निर्वाचन को ले माइक्रो आब्जर्वर को कार्य व दायित्व के चुनावी पाठ पढ़ाया गया
भेल्दी में चौकीदार की करंट लगने से हुई मौत
अज्ञात वाहन के ठोकर से भूसा व्यापारी की हुई मौत