सिसवन की खबरें : कचनार गांव में ग्राम कचहरी का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के कचनार गांव में रविवार को ग्राम कचहरी का आयोजन कर विवादित मामलों का निष्पादन किया गया आयोजित ग्राम कचहरी में सरपंच चंद्रभूषण उपाध्याय, सचिव जितेंद्र शर्मा, उपसरपंच रक्षा देवी सहित अन्य लोग शामिल थे।चार मामलों का निस्तारण किया गया।
सिसवन पुलिस ने एक शराबी को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
शराब पीने के आरोप में सिसवन थाना पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार। बताते चले कि सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति द्वारा शराब पीकर हंगामा किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार आरोपी की पहचान गंगपुर सिसवन गांव निवासी तारकेश्वर बिन के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपी पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
चैनपुर में शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया इस संबंध में पुलिस प्रशासन द्वारा रविवार को जानकारी दी गई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के जोगिया गांव निवासी हरीभूषण उपाध्याय के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपी पर आगे की कार्रवाई करने के लिए रविवार को सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
यह भी पढ़े
एक्शन में पटना पुलिस, टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट तैयार, 5 गिरफ्तार
चोरी की तीन बाइक व 216 लीटर नेपाली शराब के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
शेख मझरिया में विवाहिता की संदेहास्पद मौत
कर्ण नगरी में बेहद सफलतापूर्वक संपन्न हुआ मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का कार्यक्रम।
आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी अस्पताल ले रहा है पैसे तो यहां कर सकते हैं शिकायत
जागरूकता शिविर में यौन शोषण पर दी गयी विशेष जानकारी