सिसवन की खबरें : जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर 11 लोगों ने दिया आवेदन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के अंचल कार्यालय में शुक्रवार को जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर 11 लोगों द्वारा आवेदन दिया गया।इस संबंध में अंचल कर्मी द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर 11 लोगो द्वारा आवेदन दिया गया है जिस पर जनता दरबार में दोनों पक्षों को उपस्थित होने के लिए अंचल कार्यालय से नोटिस जारी किया गया है।
30 लीटर देसी शराब के साथ दो लोग गिरफ्तातार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 30 लीटर देसी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज द्वारा जानकारी दी गई ।देसी शराब के साथ गिरफ्तार लोगों की पहचान नगई गांव निवासी शंभू महतो तथा मुरारपट्टी गांव निवासी मुन्ना पासवान के रूप में हुई है ।जिन्हें शराब बेचने के आरोप में सिवान जेल भेज दिया गया।
जीविका समूह कर रही है स्वरोजगार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर जीविका के माध्यम से महिलाओं द्वारा समूह बनाकर स्वरोजगार का कार्य किया जा रहा है ।बताते चले कि सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर महिलाओं द्वारा समूह बनाकर इन दिनों मधु का उत्पादन किया जा रहा जिससे महिलाओं को रोजगार मिल रहा है।
शराब के नशे में एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना पुलिस द्वारा शराब के नशे में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सिसवन थाना क्षेत्र के भिखपुर गांव निवासी उपेंद्र कुमार के रूप में हुई है।जिन्हें शराब पीने के आरोप में सिसवन थाना पुलिस द्वारा सिवान जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़े
भागलपुर पुलिस ने किया मिनीगन फैक्ट्री का उदभेदन, दो गिरफ्तार
न्यू सुपर डांस एकेडमी का भारतीय जनता युवा मोर्चा के सौमिल ने किया उद्घाटन
मैरवा के लाल का सावन में कांवर भजन मचा रहा धमाल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के आगमन की तैयारी को लेकर की बैठक